उत्तराखण्ड
आगामी विधान सभा समान्य निर्वाचन-2022 की तैयारी हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में 18 वर्ष से अधिक के 5658 दिव्यांगजनों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है
हल्द्वानी – आगामी विधान सभा समान्य निर्वाचन-2022 की तैयारी हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में 18 वर्ष से अधिक के 5658 दिव्यांगजनों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है, जबकि आज तिथि तक जनपद में मात्र 4075 दिव्यांगजनों को ही मैप्ड किया गया है। श्री गर्ब्याल ने 31 अक्टूबर तक पेंशन प्राप्त कर रहे शतप्रतिशत दिव्यांगजनों को ईआरओनैट में मैप्ड व चिन्हित करने के निर्देश दिये।