उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सिचाई टैंक निर्माण हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को टैंक निर्माण कराने के दिए निर्देश ,,
भीमताल/नैनीताल– मलुआताल न्याय पंचायत थपलिया मेहरा गॉव न्याय पंचायत का एक दूरस्थ ग्राम है जहॉ सड़क की सुविधा अभी तक नही पहुॅची है। मलुआताल की कृषि भूमि बहुत उपजाऊ है किन्तु सिंचाई कि दिक्कतों के वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहॉ सब्जी की खेती मुख्य तौर पर की जाती है, इन्ही दिक्कतों के वजह से कई परिवार पलायन कर चुके है। सब्जी में आलू, शिमलामिर्च, गोभी कुछ मुख्य फसलें हैं। क्षेत्र की लोगों की परेशानी को देखते हुये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सिचाई टैंक निर्माण हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को टैंक निर्माण कराने के निर्देश दिये थे।
कृषि विभाग के न्याय पंचायत प्रभारी एवं अन्य फील्ड कर्मियों द्वारा क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के उपरान्त मलुआताल में 24 हजार लीटर का एक सिचाई टैंक बनवाया गया साथ ही उसे स्त्रोत से जोड़ने के लिए 100 मी0 एचडीपीई पाईप भी उपलब्ध कराया गया।