उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया
RS. Gill. Journalist
रुद्रपुर – जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कलक्टेªट में स्थापित वेयर हाउस (स्ट्रांग रूम) तथा विकास भवन के पास बने वेयर हाउस का बाहरी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्ट्रंग रूम में रखे मशीनों की नमी एवं सीलन से बचाव, आग से सुरक्षा हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन यंत्र, अलार्म व सीसी टीवी कैमरे को दुरूस्थ रखने के निर्देश सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये। उन्होंने सुरक्षात्मक एवं निगरानी की दृष्टि से स्ट्रोंग रूम के बाहर लगे उपकरणों की समय-समय पर जांच करने के निर्देश भी दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी सहित ड्यूटी प्रभारी आदि उपस्थित थे ।