Connect with us

उत्तराखण्ड

अधिवक्ताओं को बड़ी सौगात: जिला बार में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी,,


चैंबर निर्माण के लिए सांसद ने दी 5 लाख की निधि

नैनीताल। जिला बार संघ के अधिवक्ताओं को बड़ी सौगात मिली है। बार संघ कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक में अधिवक्ताओं के हित में जिला बार परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। मंगलवार को आयोजित आमसभा में अधिवक्ताओं की सुविधाओं को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए, जिनमें डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना और चैंबर निर्माण प्रमुख रहे।बार संघ के अध्यक्ष भगवत प्रसाद और सचिव दीपक रुवाली ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही जिला बार में आधुनिक सुविधाओं से युक्त डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी, जिससे अधिवक्ताओं को अद्यतन कानूनी जानकारी, जर्नल, केस लॉ व शोध सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगी। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।वहीं नैनीताल–उधमसिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने अधिवक्ताओं के चैंबर निर्माण के लिए सांसद निधि से 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस पर बार संघ पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में बार संघ अध्यक्ष ने नैनीताल में नए न्यायालयों की स्थापना की मांग को पुनः दोहराया। वहीं सचिव दीपक रुवाली ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी से नैनीताल जिला बार के अधिवक्ताओं को आधुनिक कानूनी शोध सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे न्यायिक कार्यों की गुणवत्ता में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।बैठक में उपाध्यक्ष शंकर चौहान सहित बार संघ के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं बार क्लर्क आनंद आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page