उत्तराखण्ड
स्पा सेंटरों पर डीआईजी कुमायूँ ने कराई ताबडतोड छापेमारी
महिला सुरक्षा एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सम्बन्ध में विगत माह नवम्बर में उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी भवाली में सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें मा0 सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली व मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के माननीय न्यायाधीशों द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ह्यूमन ट्रैफिंकिंग को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए दिनांक 06-12-2022 व 07-12-20222 को जनपद ऊधमसिंहनगर तथा नैनीताल में स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों की चैकिंग एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु दोनों जनपदों में कुल 05 वाहन सहित 04 टीमें बनाई गयी, जिसमें कुल निरीक्षक 03, म0उ0नि0 04, म0कास्टेबल 25, टीम द्वारा दिनांक 06-12-2022 को निरीक्षक प्रतिमा भट्ट के नेतृत्व में हल्द्वानी, म0उ0नि0 निर्मला पटवाल के नेतृत्व में रामनगर, निरीक्षक ना0पु0 हरीश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में काशीपुर तथा निरीक्षक त्रिलोचन जोशी रुद्रपुर के विभिन्न स्पा सेंटरो में छापा मारा गया,।
निरीक्षक ना0पु0 त्रिलोचन जोशी के नेतृत्व में रवाना टीम द्वारा थाना पंतनगर की स्थानीय पुलिस को लेकर रुद्रपुर के मैट्रोपोलिसिस सिटी माल में बिग बाजार के में स्थित गोल्डन स्पा सेंटर में छापा मारा गया जिसमें अनैतिक गतिविधियां करते हुए आपत्तिजनक सामग्री के साथ 01 पुरुष व तीन महिलाओं के विरुद्ध थाना पंतनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकेत कराया गया। शेष टीमों द्वारा हल्द्वानी में लोटस,प्लान बी,एम0जे0 द लग्जरी स्पा सेंटरों, रामनगर में वाईल्ड क्रस्ट स्पा सेंटर व औचक चैकिंग की गई जिनमें कोई गैर कानूनी गतिविधि नही पाई गई । समस्त स्पा सेंटर चालकों को मानकों के आधार पर स्पा सेंटर संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया ,
जनपद ऊधमसिंहनगर तथा नैनीताल में स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों की चैकिंग एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु दोनों जनपदों में कुल 05 वाहन सहित 04 टीमें बनाई गयी, जिसमें कुल निरीक्षक 04, म0उ0नि0 04, म0कास्टेबल 20, कान्सटेबल- 04 टीम द्वारा दिनांक 07-12-2022 को 1- निरीक्षक हरीश जोशी के नेतृत्व में हल्द्वानी के सिल्वर बुद्धा, सेवन हेवन, दुर्गा सिटी सेंटर के गोल्डन स्पा, द योर स्पा, हैल्थ क्लब स्पा रामपुर रोड, पीसफुल स्पा बरेली रोड, न्यू सनलाईट अर्जुन कॉम्पलैक्स मुखानी 2- निरीक्षक त्रिलोचन जोशी के नेतृत्व में रामनगर के तरंगी, मन्नु महारानी, नमः, द हृदेश, वुडकैसल, ताज, द रिवर व्यू रीट्रीट तथा महिन्द्रा क्लब स्पा 3- निरीक्षक प्रतिमा भट्ट के नेतृत्व में काशीपुर के बुद्धा , ग्रीन वैली स्पा तथा निरीक्षक बसन्ती आर्या रुद्रपुर के नेतृत्व में गैलैक्सी यूनीसैक्स स्पा, डाइमंड स्पा,सेवन हैवन स्पा सेंटरों की चैकिंग की गयी ।
मुखानी के अर्जुन कॉम्पलैक्स स्थित न्यू सनलाइट स्पा सेंटर में मानकों के अनुरुप सत्यापन न पाये जाने पर स्थानीय चौकी के माध्यम से पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10000 रु0 का चालान किया गया ।
चैकिंग के दौरान रुद्रपुर में 01 व हल्द्वानी के 02 स्पा सेंटर चैक करने पर बंद पाये गये । आस-पास के लोगों द्वारा बताया गया कि स्पा सेंटरों पर हो रही लगातार छापेमारी के चलते संचालकों द्वारा इन स्पा सेंटरों को बंद कर दिया गया है ।
डीआईजी कुमायूँ द्वारा अवगत कराया गया कि यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी ।