उत्तराखण्ड
धामी को बनना होगा योगी
धामी को बनना होगा होगी
उत्तर प्रदेश के गर्व से जन्मा उत्तराखंड 22 वे साल में प्रवेश कर चुका है उत्तराखंड की अधिकतर सीमाएं उत्तर प्रदेश से लगी हुई है इसी कारण उत्तर प्रदेश की राजनीतिक व प्रशासनिक संस्कृति का असर उत्तराखंड की राजनीति पर भी पड़ना लाजमी है अक्सर जनता के बीच उत्तर प्रदेश की राजनैतिक संस्कृति तुलना उत्तराखंड में होने वाली राजनैतिक गतिविधियों से होती रहती है उत्तराखंड की आम जनता भी अपने मुख्यमंत्री से भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह राजनैतिक इच्छा व प्रशासनिक क्षमता की आशा रखती है जनता की इस आशा को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री धामी को योगी बनना होगा ,जिस तरह योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की जनता को ही अपना परिवार मान कर चलते वही भावना धामी को भी दिखानी होगी भाजपा हाई कमान इसी विश्वास के साथ चुनाव हार चुके पुष्कर सिंह धामी के हाथों में उत्तराखंड की भगडोर थमाई है मुख्यमंत्री धामी के सामने आपको को साबित करने के लिए कई चुनीतियो का सम्मना करना है उन्हें अपने वरिष्ठों व युवा विधायक साथियों के साथ मिलकर चलना तो है ही साथ ही प्रदेश की लच्चर कानून व्यवस्था को भी पटरी पर लाना है ।
मुख्यमंत्री को प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था को बढ़ाने के लिए नए श्रोतो को भी खोजना भी एक चुनौती होगा प्रदेश की शैक्षणिक व स्वास्थ व्यवस्थाएं बहुत ही लच्चर अवस्था में है इन्हें किस प्रकार सुधारा जाए यह एक बडी चुनौती है प्रदेश के यवाओ ने भरोसा कर जिस प्रकार से भाजपा को पूण बहुमत दिलाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उस भावना के अनुरूप युवाओ के लिए रोजगार के अवसर खोजना भी कम चुनोती पूर्ण नही है यह तभी हो सकता है जब धामी योगी बनकर नोकरशाही को जनभावना के अनुरूप चला कर दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देना का प्रयास करे