Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी (उत्तराखंड प्रदेश) के देवेन्द्र सिंह रावत आटीएफ 100 एमटी, अहमदाबाद 60+ आयुवर्ग में मैंस डबल्स ईवेंट में रहे उपविजेता।

हल्द्वानी हर्ष का विषय है कि आईटीएफ एमटी 100, अहमदाबाद के रिजल्ट सीट के अनुसार विगत सप्ताह अहमदाबाद के अहमदाबाद रैकेट एकेडेमी में, हल्द्वानी के देवेन्द्र सिंह रावत ने 60+ आयुवर्ग के मैंस डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल में हैदराबाद के ऊदेश्वर राव के साथ मिलकर गुजरात के कार्तिक व त्रिवेदी की जोड़ी को 7-1,6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि फाइनल में प्रतियोगिता के सीड न0 1 युगल जोड़ी संजय कुमार (केरल) व कुलदीप (हिसार) से 0-6 व 2-6 से हार का सामना कर, उपविजेता बने। इससे पूर्व भी मार्च के अन्तिम सप्ताह में जयपुर आईटीएफ एमटी 200 में जय क्लब, जयपुर में देवेन्द्र सिंह रावत व अनिल निगम (दिल्ली) ने क्वार्टर फाइनल मैच में सिबू मैथ्यू (दिल्ली) व रमन लाल(लखनऊ) को कांटे की टक्कर देते हुए 5-7, 7-6(7-5) से हराकर सेमीफाइनल तक की यात्रा तय की थी। इस उपलब्धि के लिए डीटीए, नैनीताल के समस्त पदाधिकारियों समीर वर्मा, हेम कुमार पांडेय, रजत कुमार सती, विवेक अग्रवाल, ललित मोहन जोशी, अमर जगाती, हर्ष गोयल, हिमांशु कुमार, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, अमित जोशी के साथ- साथ मानवेंद्र हरबोला, सुमित तिवारी, मोहित सिंह राठौर व स्थानीय साथी खिलाड़ियों ने देवेन्द्र सिंह रावत को बधाई दी है। ज्ञातब्य रहे कि आईटीएफ( अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन) सीनियर्स प्रतियोगिता विश्व स्तर पर आयोजित होती हैं, जिसका प्रधान कार्यालय इंग्लैंड के शहर लन्दन में है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page