उत्तराखण्ड
अमरीका में सिखों के कड़ा किरपान को लेकर दिये ब्यान को लेकर सिखों में है आक्रोश -देवेंद्र पाल मोंटी
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,,
देहरादून आज देहरादून के सिख समाज के द्वारा रेस कोर्स के सूरी चौक में पिछले दिनों अमरीका में राहुल गाँधी के सिखों की अशुरक्षा को दिये ब्यान का विरोध करते हुऐ राहुल गाँधी के पुतले को जला कर रोष जताया वहीँ राहुल गाँधी को आज सिख अशुरक्षित लग रहें है जबकि 1984 के सिख क़त्ले आम को करने वाले आज सिखों के हित चिंतक बनने का दिखवा कर रहें ये कहना भाजपा के वरिष्ठ सिख नेता बलजीत सिंह सोनी ने कहाँ वहीँ बीजेपी के निर्वार्तमान पार्षद व वरिष्ठ नेता देवेंद्र पाल मोंटी ने कहाँ जिन राहुल गाँधी ने ये ब्यान दिया है की सिख भारत में अशुरक्षित है जब की इनके पिता राजीव गाँधी ने कहाँ था कि जब बड़ा पैड़ गिरता है धरती हिलती है और 1984 के सिख कत्लेआम को आपना सरक्षण दिया तब भी सिख अशुरक्षित नहीं लगे परन्तु आज सिख अशुरक्षित लग रहें है आज तक ना 1984 के लिये सिखों से माफ़ी माँगी ना सिखों के हत्यारों को आपना सरक्षण देने के लिये सिखों को ज़ख्म देने वाले आज हित चिंतक बन रहें है