उत्तराखण्ड
नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड कोटाबाग में 2 करोड़ की लागत से शुभारंभ हुआ डामरीकरण कार्य
नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड कोटाबाग में 2 करोड़ की लागत से शुभारंभ हुआ डामरीकरण कार्य
कोटाबाग—
नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के डौन परेवा- काण्डा मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य का शुभारम्भ- दर्जा राज्य मंत्री पी सी गोरखा ने आज 2 करोड़ , 2 लाख 82 हजार की लागत से निर्माणाधीन डौन परेवा- काण्डा मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य का शुभारम्भ पूजा -पाठ व नारियल तोड़ कर किया। इस दौरान ग्रामीणों से बात करते हुए पी सी गोरखा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में दलगत राजनीति से उपर उठ कर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृति प्रदान की जानी चाहिए ।लोनिवि के अधिकारियों को कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ज़ोर देना होगा ।
ज्ञातब्ब हो कि क्षेत्र वासियों की मांग पर यशपाल आर्य जी ने विधानसभा अध्यक्ष रहते इस मोटर मार्ग का नव निर्माण करवाया था। विगत कयी वर्षों से रख रखाव के अभाव में मोटर मार्ग की हालत जर्जर हो गयी थी जिस पर विधायक संजीव आर्या जी ने 10 किमी लम्बे इस मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए शासन से 2 करोड़, 2 लाख, 82 हजार रूपये की एकमुश्त धनराशि स्वीकृत करायी जिसका आज विधि विधान से शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अजय प्रकाश, कनिष्ठ अभियंता एस पी धस्माना, वरिष्ठ समाज सेवी गोपाल दत्त तिवारी, ठेकेदार सुरेन्द्र सिंह भंडारी व राजेन्द्र विष्ट, पंडित शम्भु दत्त पाण्डे, सेवानिवृत सूबेदार आनन्द सिंह रावत, इन्द्र सिंह बोहरा, के एस जलाल, ठाकुर सिंह शेरसिह चौधरी आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।