Connect with us

उत्तराखण्ड

माननीय हाईकोर्ट, नैनीताल के निर्देशानुसार जगड़त सितारगंज की बन्दी को अवैध घोषित करवाने की मांग पर अमा पुग्त कार्यालय में अमिकों ने किया प्रदर्शन ,,,

माननीय हाईकोर्ट, नैनीताल के निर्देशानुसार जगड़त सितारगंज की बन्दी को अवैध घोषित करवाने की मांग पर अमा पुग्त कार्यालय में अमिकों ने प्रदर्शन किया और पूरे दिन का धरना दिया गया। धसे प्रदर्शन को सम्बोधित करते. हुए जायस वैलनेस इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष विकास राती ने बताया कि जायस कम्पनी गुलुकोन डी. काम्प्लान व कुकीज का सितारगंज प्लांट से उत्पादन करती थी। दिनांक 17-06-2022 को वगैर राज्य सरकार की अनुमति व वगैर पूर्व सूचना के कारखाना बन्दी – क्लोजर कर दिया जबकि श्रम कानून के अनुसार 1200 श्रमिकों की कम्पनी को राज्य सरकार की लिखित अनुमति व १० दिन की पूर्व सूचना दोनों ही जरूरी हैं। इसीलिए दिनाँक 23-09-2022 को माननीय हाईकोर्ट नैनीताल ने अपने आदेश में बन्दी को अवैध करार दिया और 23-9-2022 व 30-9-2022 के आदेश में राज्य के वन सचिव को अभिकपास के पत्र को निस्तारित करते हुए बन्दी को अवैध घोषित करने का निर्देश दिया। हाइकोर्ट ने इस हेतु श्रम सचिव उतराखण 30 दिन का समय दिया है जो कि 30 अन्द्रबद 2022 को पूरा हो रहा है। इसी कारण यूनियन ने आज राज्य के जन मुख्यालय अमादन्त कार्यालय हाती में प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि आज हमारी फैक्ट्री को बन्द हुए 119 दिन हो चुके हैं। आज प्रदर्शन से हम मुख्य रूप से जायड्स कारखाने की बन्दी को अवैध घोषित कसे की मोग राज्य सरकार नाम सचिव उत्तराखण्ड से करते हैं। प्रदेश महामंत्री के. के. बोरा ने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक्टू जायस सितारगंज की अवैध बन्दी उत्तराखण्ड सरकार पर तमाचा है। इस बन्दी से 1200 मजदूर बेकार कर दिये गये हैं। राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि राज्य में रोजगार नौकरीयाँ पैदा हो मगर पूँजीपतियों की मनमानी पर रोक न लगने से नौकरीयों में लगे राज्य के युवा – बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य के टैम्स माफी का लाभ उठा चुके कारखानों की बन्दी पर रोक लगाई जाए और जामिकों को बर्बाद होने से बचाया। जायडस इ. यूनियन के महामंत्री उमेश गोला ने बताया कि 1200 अमिकों के हितों के संघर्ष को यूनियन जारी रखेगी और यदि हाम सचिव द्वारा हाइकोर्ट के आदेशों के अनुरूप कार्यवाही नहीं की जाती है तो आन्दोलन को व्यापक किया जय: अगिकों के आज के प्रर्दशन को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक समायुक्त कार्यालय के समझ किया गया। अन्त में जम सचित कोरिमाइन्डर भेजा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के विकास सती ने व संचालन महामंत्री उमेश गोला ने किया जाएगा ,कार्यक्रम में समर्थन में एक्ट्र प्रदेश महामंत्री के. के. बोरा ।, निर्माण यूनियन महामंत्री ललित मन्दिाली, किसान महासभा नेता नेत्र सिंह कोरंगा , आइसा नेता धीरज कुमार, दिव्या आदि ने भी प्रदर्शन में प्रतिभाग किया। प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों ने विकास सती, रंजना राणा, उमेश गोला हरीश रावत ,दीपक नयाल, विशन टकवाल पूस भवानी , अलय, कुलदीप रावत, धमेन्द्र, दलीप, अमित दूबे, प्रदीप कुमार-चन्दन बोरा चन्दन बोरा, देवेन्द्र, मंगल, रविन्द्र, संदीप, बच्ची बिष्ट, राहुल कुमार विपिन चन्द्रा, रतीम सिंह, कमलेश सिंह, लिखार सिंह, खुबीर चन्द्रा हिमांशु, हुकुम मेरे, सुरेन्द्र सिंह, रवीमराम, सुरेन्द्र रावत, दीपक पेधारी सुमित चंद, संजय पड़े, मोहित प्रधान, जितेश, कमलपाडे, किशोर नवीन पाडे, हेम पाण्डे, ईश्वर बोरा, पंकज आर्या, धिरेन्द्र, महेश्वर रावत, हरेन्द्र, कमल मेस्त, नवीन शैलोला- हरिश सिंह, मनवीर महेन्द्र राना, रोहित कुमार, चारू शर्मा, मनोज आर्या, सुलेन्द्र अमित शर्मा, दीवान जग्मी, मंमंक फंडे, गिरीश जोशी, राहुल ,आदि सैकड़ों जमिक उपस्थित रहेमहामत्री वेलनेस इम्पलाइज उमेग गोला सितारगंज (ऊधम सिंह नगर 9557828362 यूनियन महाराजी,,,

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page