Connect with us

उत्तराखण्ड

सरवंशदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिब जादो एवं माता गुर्जर कौर जी की शहीदी को समर्पित प्रभातफेरी निकाली गई

सरवंशदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिब जादो एवं माता गुर्जर कौर जी की शहीदी को समर्पित आज दिनांक 26-12-21 को गुरूद्वारा चार साहिब जादे कालाढूंगी रोड हल्द्वानी से सुबह 5 बजे से प्रभातफेरी भजन कीर्तन हुए जेल रोड, मुखानी से वापसी कालाढूंगी रोड गुरूद्वारा साहिब में पहुंचने पर मुख से बखान सरदार अमनदीप सिंह, बबली सिंह, रविंदर पाल सिंह, हरजीत सिंह सिब्बल, बलदीप सिंह, प्रधान अमन‌दीप, बबली बुआ,, हरविंदरसंगत का स्वागत किया गया उपरांत प्रसाद एवं साध संगत को नाश्ते का वितरण किया गया।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page