उत्तराखण्ड
सरवंशदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिब जादो एवं माता गुर्जर कौर जी की शहीदी को समर्पित प्रभातफेरी निकाली गई
सरवंशदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिब जादो एवं माता गुर्जर कौर जी की शहीदी को समर्पित आज दिनांक 26-12-21 को गुरूद्वारा चार साहिब जादे कालाढूंगी रोड हल्द्वानी से सुबह 5 बजे से प्रभातफेरी भजन कीर्तन हुए जेल रोड, मुखानी से वापसी कालाढूंगी रोड गुरूद्वारा साहिब में पहुंचने पर मुख से बखान सरदार अमनदीप सिंह, बबली सिंह, रविंदर पाल सिंह, हरजीत सिंह सिब्बल, बलदीप सिंह, प्रधान अमनदीप, बबली बुआ,, हरविंदरसंगत का स्वागत किया गया उपरांत प्रसाद एवं साध संगत को नाश्ते का वितरण किया गया।



























