उत्तराखण्ड
अस्पतालों को तंबाकू मुक्त जॉन घोषित करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भागीरथी जोशी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भागीरथी जोशी द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे अभियान आओ गांव चले के तहत अवगत कराया गया कि जनपद के ग्राम पंचायत आंवलाकोट ग्राम पंचायत दोहनिया विकासखंड कोटाबाग ग्राम राजपुरा हेमपुर हल्दुआ रामनगर को तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है । ग्राम प्रधानों द्वारा तंबाकू मुक्त जोन घोषित करने के लिए लिखित रूप में जानकारी दी गई है । इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया। साथ ही जनपद के सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गई कि वह भी अपने ग्राम को अति शीघ्र तंबाकू मुक्त करें ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी चिकित्सा अधीक्षक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों को तंबाकू मुक्त करने के लिए कठोर कार्यवाही करें जिसके लिए चालानी कार्यवाही करते रहें ।शीघ्र ही अस्पतालों को तंबाकू मुक्त जून घोषित करें जिसकी लिखित सूचना से अवगत कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि तंबाकू नियंत्रण के तहत अभियान 31 मई तक जारी रहेगा इसके तहत तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी से लगातार लोगों को अवगत कराया जा रहा है। जागरूकता बनाए रखने हेतु आशा आंगनबाड़ी की भी मदद ली जा रही है।
तंबाकू नियंत्रण के तहत कोटपा एक्ट 2003 के तहत धारा 4 और धारा 6 मैं तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत मैं व पुलिस विभाग द्वारा अपने सभी चौकियों व थानों मैं तम्बाकू मुक्त बोर्ड लगा दिए गए हैं।