Connect with us

उत्तराखण्ड

कार्मिकौ के नियमितीकरण व निगमौ में राज्य कार्मिकौ की भांति आदेश लागू करने के लिये आन्दोलन का निर्णय,,

उत्तराखंड ,,10 वर्षों से लगातार दैनिक पर संविदा/आउटसोर्स / विशेष श्रेणी पर कार्य करने वाले कार्मिकौ के नियमितीकरण व निगमौ में राज्य कार्मिकौ की भांति आदेश लागू करने के लिये आन्दोलन का निर्णय 18-7-24 को शहीद स्थल देहरादून में सांकेतिक धरना।


शासन /सरकार से बार बार अनुनय विनय करने के पश्चात
सार्वजनिक निगमौ /निकायौ/उपक्रमौ /अशासकीय विधालयौ के कार्मिकौ के साथ किये जा रहे सौतेलै बर्ताव के कारण राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने प्रान्तीय कार्यकारणी की बैठक संयुक्त परिषद परिवहन निगम कार्यालय में महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश गौसाई जी की अध्यक्षता में की गयी संचालन महासचिव बी एस रावत व विपिन बिजलवाण द्वारा किया गया ।।।
बैठक में सार्वजनिक निगमौ/निकियौ/उपक्रमौ में लगातार काम कर रहे दैनिक/आउटसोर्स/संविदा/विशेष श्रेणी कार्मिकों को नियमितीकरण पर समस्त विभागीय अध्यक्षौ/ महामंत्रियौ द्वारा जोर शोर से रखा गया , महासंघ की बैठक में निगम/निकाय/उपक्रमौ के कार्मिकौ हेतु राज्य कार्मिकौ की भांति शासनादेश लागू करने ,जैसे मंहगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, पद्दोनति पर शिथिलीकरण आदि को प्रमुखता से रखा गया , बैठक में तय किया गया कि माननीय न्यायलय के निर्णय के पश्चात दैनिक/संविदा/विशेष कार्य प्रभारित /आउटसोर्स कार्मिकौ को नियमितीकरण किया जाय । मुख्यमंत्री के साथ हुये बैठक के निर्णय अनुसार राज्य कार्मिकौ की भांति निगमौ/निकायौ/ उपक्रमौ के कार्मिकौ हेतु आदेश निर्गत किये जाय । – 4% मंहगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से राज्य कार्मिकौ की भांति लागू किया जाय,।- पद्दोनति में राज्य कार्मिकौ की भांति अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण दिया जाय ।
ग- सातवें वेतन आयौग के अनुसार मकान किराया भत्ता दिया जाय । जल निगम / जल संस्थान का एकीकरण के कोषागार से वेतन की व्यवस्था की जाय ।
वन विकास निगम कार्मिकौ हेतु 2 वर्ष पूर्व किये गये शासनादेशौ को नीरस्त न किया जाय ।
उपरोक्त समस्यौ के समाधान हेतु आन्दौलन का निर्णय लिया गया । प्रथम चरण में दिनांक 15- 7-24 को मुख्य सचिव को ज्ञापन। -18-7-24 को शहीद स्थल देहरादून में सांकेतिक धरना। अगले आन्दोलन की घोषणा धरना स्थल पर की जायेगी । बैठक में परिवहन निगम संयुक्त परिषद से महामंत्री दिनेश पन्त , प्रेमसिंह रावत, राकेश पेटवाल,मेजपालसिहं, जल संस्थान से श्याम सिंह नेगी, संदीप मल्होत्रा, जीवा नन्द , जी एम भी एन, मनमोहन चौधरी,बुध्दि सिंह ,राजेश रमोला, ओम प्रकाश भट्ट, बृजमोहन जुयाल, वन निगम से टी एस बिष्ट , दिवाकर शाही, , राजीव कुमार, कवमसिहं देवेन्द्र सिंह आद दिनेश गौसाई बी एस रावत अध्यक्ष। महासचिव। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखण्ड देहरादूंन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page