उत्तराखण्ड
रेप कल्चर पर तत्काल रोक लगाई जाये -dcf,,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
. देहरादून के गाँधी पार्क से देश के कई हिस्सों में महिलाओ के साथ हो रही घटनाओं को लेकर काफ़ी रोष जताया गया इस अवसर पर समाज सेवी जगमोहन मेहंदी रता ने कहाँ कि ये विद्वाबना है कि जो महिला परिवार को सुरक्षित रखती है आज वह अशुरक्षित हो गईं है आज महिलाये समाज में खुले रूप से डर के मारे स्वतंत्रता से विचरण भी नहीं कर सकती आज कि सशक्त नारी ना केवल परिवार कि जिम्मेदारी संभलती है अपितु इक डॉ, इंजिनियर व समाज में अनेक पदों में कार्यरत है परन्तु ये घोर विद्वाबना है कि समाज व राष्ट्र के लिये कार्य करने वालों को हम सुरक्षित नहीं रख पा रहें है अगर रेप कल्चर को राजनितिक सरक्षण मिलना पूर्णतः बंद हो जाये तो समाज के लिये उत्तम होंगा वहीँ राजीव सच्चर ने कहाँ कि अगर राजनितिक सरक्षण ना मिले तो मजाल है कि ऐसी घटनाये हो सके उन्होंने कहाँ कि आज तक अंकिता भंडारी केस मामले में vip का नाम ना खुलना बताता है कि किस प्रकार कुछ घटनाओं के होने के बाद थोड़ी हलचल होने के बाद मामला चुप चाप सिमट जाता है वहीँ राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने कहाँ कि राज्य उत्तराखंड आंदोलन के दौरान भी ऐसा देखने को मिला था उन्होंने कहाँ कि केंद्र और राज्य सरकारें अगर मजबूत इरादा रखे तो इस रेप कल्चर को बड़ने से रोका जा सकता है वहीँ सुंदरी मंन्द्रावाल ने भी इस मामले समाज में आ रही गिरावट को लेकर रोष जताया उन्होंने कहाँ कि समाज इक तरफ तो मातृ शक्ति का वंदन करता है दूसरी तरफ दूषित मानसिकता के लोगों के कारण पूरा समाज विदूषित हो रहा है उन्होंने कहाँ कि मजबूत राजनितिक इच्छा शक्ति से राजनितिक दलों को रेप कल्चर पर रोक लगानी होंगी अन्यथा समाज ऐसे दलों का समर्थन नहीं करेगा इस अवसर पर स्कूली बच्चियों, महिला डॉ, इंजिनियर व अनेकों समाजिक संगठनों ने ना केवल समुलियत कर भाग लिया अपितु dcf को खुल कर आपना समर्थन दिया