उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति की माननीय सीएम से शिष्टाचार भेंट,,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की अकादमिक उपलब्धियों की सराहना
देहरादून। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान कुलपति प्रो. लोहनी ने मुख्यमंत्री जी का शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक-अकादमिक गतिविधियों, नवाचारों, डिजिटल लर्निंग पहलों और हालिया उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।मुख्यमंत्री श्री धामी ने विश्वविद्यालय की प्रगति और उच्च शिक्षा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।दीक्षांत समारोह के अवसर पर जारी विश्वविद्यालय की प्रमुख पत्रिकाएं ‘उड़ान’ व ‘प्रगति के सोपान’ तथा वार्षिक रिपोर्ट भी भेंट की गई। मुख्यमंत्री जी ने इनके माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध दृष्टि एवं विकास प्रयासों की प्रशंसा की।मुख्यमंत्री ने हाल के कार्यों की जानकारी ली, उनकी सराहना की तथा आगामी सत्र में विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की। विश्वविद्यालय की योजनाओं पर मार्गदर्शन देते हुए उच्च शिक्षा मजबूत करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।



























