उत्तराखण्ड
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की लगातार ताबड-तोड कार्यवाही 07 वारण्टियों के सम्भावित ठिकानों में दबिश देकर किया गिरफ्तार
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की लगातार ताबड-तोड कार्यवाही 07 वारण्टियों के सम्भावित ठिकानों में दबिश देकर किया गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरणः-
श्री पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में चलाया जा रहे ऑपेरशन क्रैक डाउन अभियान के तहत श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व मे वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर निम्न अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया– करन अरोड़ा पुत्र रमेश अरोड़ा निवासी विष्णपुरी गली नम्बर 10 मंगल पड़ाव हल्द्वानी उम्र- 27 वर्ष सम्बन्धित सीसीन0 7185/18 धारा 323/325/352/504 भादवि रवि भट्ट पुत्र योगेश भट्ट निवासी बरेली रोड कान्ता होटल मंगल पड़ाव सम्बन्धित सीसीन0 7150/18 धारा 323/325/352/504 भादव अभियुक्त अमूल दास पुत्र सुरेश दास उम्र 57 वर्ष निवासी चितरंजनपुर न0 01 थाना दिनेशपुर जपनद ऊधम सिंह नगर सम्बन्धित एफआईआर न0 525/2022 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम ,अभियुक्त सूरज उर्फ सूर्य प्रताप पुत्र श्री रोशन लाल कश्यप निवासी वार्ड न0 13 मुन्नी कश्यप वाली गली राजपुरा हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष सम्बन्धित मु0 एफआईआर नं0- 191/2022 धारा 29 एनडीपीएस अभियुक्त कान्ता प्रसाद पुत्र दुर्गा राम निवासी नई बस्ती राजपुरा हल्द्वानी उम्र- 49 वर्ष सम्बन्धित फौ0बाद संख्या 111/19 धारा 125(3) सीआरपीस।– गिरफ्तारशुदा एक नफर वारण्टी अभियुक्त राकेश आर्या पुत्र स्व गोपाल राम निवासी नारायण नगर हल्द्वानी उम्र- 34 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0सं0- 1717/17 एफआईआर नम्बर 39/16 धारा 60 आवकारी अधि – अभियुक्त अब्दुल हबीब पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 50 वर्ष निवासी स्वामी विहार गौजाजाल बरेली रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल सम्बन्धित मुकदमा एफआईआर न0 08/2022 धारा- 07 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018)
उपरोक्त सभी अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम श्री हरेन्द्र सिंह चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी। श्री विजय मेहता व0 उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी श्री जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव। श्री धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हीरानगर – श्री दिनेश जोशी चौकी प्रभारी राजपुरा कानि0 भोपाल सिंह– कानि0 संन्तोष
कानि0 घनश्याम रौतेला कानि0 प्रदीप सिंह। कानि0 प्रदीप सिह,