उत्तराखण्ड
उपनल कर्मचारियों की 23 वे दिन भी हड़ताल जारी
राजकीय मेडिकल कॉलेज एवम राजकीय चिकित्सालय हलद्वनी के समस्त उपनल कर्मचारियों की 23 वे दिन भी हड़ताल जारी है अपनी दो सूत्री मांगों को बुद्ध पार्क पर 23 दिनों से उपनल कर्मचारी धरने पर बैठे हुए ,उधर राजकीय मेडिकल कालेज एवं राजकीय चिकित्सालय की हालत बद से बदतर होती जा रही हम उपनल कर्मचारियों ने 15 से 20 अपनी सेवाएं दे रहे थे परंतु सिर्फ हमे इस्तेमाल किया जा रहा था हमारे भविष्य के लिए कोई भी रणनीति नही बनाई सिर्फ आश्वाशन से ही हमे आश्वस्त किया जाता था ,हम प्रबंधन और सरकार की बातों आकर हमने भविष्य दाव पर लगा दिया आज उपनल कर्मचारियों को सामान्य वेतन सामान्य कार्य के लिए समस्त कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करते हुए निमितिकरण किया जाए उक्त के संबंध में आज माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी सामान्य कार्य सामान्य वेतन तथा 6 महा में चरणबद्ध तरीके से निमितिकरण का आदेश भी जारी किया जा चुका है ,इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मनोज रावत ने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़ने का अधिकार हम सब का है धरना स्थल पर बीना तिवारी उमा डांगी दीपा नेगी कविता मनराल राजेन्द्र सिंह राणा उपस्थित थे