उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी की हड़ताल 10 वे दिन भी जारी ।
अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सविंदा कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है।
प्रदेश व्यापी हड़ताल के तहत बुद्धा पार्क हलद्वनी में बैठे अपनी दो सूत्रीय मांग पिछले 10 दिनों से ये संविदा कर्मी हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे व HR पॉलिसी लागू करने की मांगों को लेकर धरने पर बैठे है। सगठन के महासचिव बसन्त गोस्वामी द्वारा अपने संबोधन मैं बताया कि जब तक सरकार कर्मचारीओ की जायज मांगो पर कोई निर्णय नही लेती तब धरना यथावत जारी रहेगा। धरना स्थल पर प्रमोद भट्ट , दीपक कांडपाल, मदन महेरा, दिनेश पठपाल, हेम जलाल, विनय जोशी, हिमांशी बिष्ट, दीपिका तिवारी, बसंती द्वारा संबोधन किया गया
इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष सरयू जोशी, मनोज बाबू, प्रताप बिष्ट, आनंद खुंदूरी, डॉ मंगल सिंह, राधा बिष्ट, रवि, देवेंद्र बिष्ट, वंदना, विनोद, सहित समस्त कर्मी उपस्थित रहे