Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस के कॉन्स्टेबल, होमगार्ड की सतर्कता एवं कर्मठता ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,,,,

नैनीताल पुलिस के कॉन्स्टेबल, होमगार्ड की सतर्कता एवं कर्मठता ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, गुम लैपटाप ,एप्पल आईपैड व कीमती कागजातों से भरा बैग युवक को लैटाया, स्थानीय जनता बोले- गुड वर्क नैनीताल पुलिस

कुसुम खेड़ा तिराहे पर ड्यूटीरत कांस्टेबल आलोक कुमार, होमगार्ड कैलाश भंडारी थाना मुखानी को शांति व्यवस्था , यातायात व्यवस्था ड्यूटी के दौरान एक भूरे रंग का बैग जिसके अंदर आधार कार्ड, लैपटॉप एचपी कंपनी, एप्पल आईपैड, एक डायरी तथा विजिट कार्ड्स रोड किनारे अज्ञात अवस्था में मिला। जिस पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा बैग के स्वामी के बारे में आस पास पूछताछ की गई तो किसी का होना नहीं पाया गया।
कर्मचारियों के द्वारा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर बैग के असली मालिक की पहचान की गई‌। तत्पश्चात बैग के अंदर रखे आधार कार्ड एवं विजिटिंग कार्ड के माध्यम से व्यक्ति का नाम पता एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर व्यक्ति से संपर्क किया गया तो बैग स्वामी श्री गोविंद सिंह मेहरा पुत्र इंदर सिंह निवासी एकता विहार फेस-2 कुसुमखेरा हल्द्वानी के रूप में हुई। जिसे थाना मुखानी बुलाकर महत्वपूर्ण दस्तावेजो और इलेक्ट्रोनिक गैजेट रखे हुए उक्त बैग को उपनिरीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह थाना मुखानी के समक्ष बैग के मालिक गोविंद सिंह मेहरा के सुपुर्द किया गया। अपना बैग सकुशल मिलने पर बैग के स्वामी और स्थानीय लोगों द्वारा नैनीताल पुलिस के जवानों द्वारा ईमानदारी, कर्मठता तथा अपने कार्य के प्रति सजग होने पर भूरी भूरी प्रशंसा एवं आभार प्रकट किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page