Connect with us

उत्तराखण्ड

भ्रष्टाचार में डूबीं कांग्रेस जनता को भ्रम में ना डालें – जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट

नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया की कांग्रेस अपने शासनकाल में उत्तराखंड के लिए कुछ नहीं किया केवल धन बटोरने व जनता को छलने का काम किया है , कांग्रेस आपसी झगड़ों व भ्रष्टाचार में उत्तराखंड को पिछे करने का काम कांग्रेस ने किया है इसलिए जनता ने इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है , उत्तराखंड विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार निरन्तर अग्रसर है ,
प्रताप बिष्ट ने कहा जनता कांग्रेस के छलावे को जान चुकी है यह केवल मीडिया की हेडलाइन बनने व जनता के बिच झूठ परोसने का काम ना करें

उन्होंने कहा पिछले कई वर्षों कांग्रेस की सरकारें रही पर उत्तराखंड कै भविष्य के बारे में कभी कांग्रेस ने नहीं सोचा,
भारतीय जनता पार्टी लगातार उत्तराखंड के विकास के लिए अग्रणी है सड़कों का जाल बिछाया है ,
उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां के लिए सरकार लगातार काम कर रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं कामों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं, कांग्रेस अपने दोहरे चरित्र को छोड़ दें जनता उनको माफ नहीं करेगी ।
कांग्रेस के नेताओं को धरातल की जानकारी है नहीं हवा हवाई बातों से बाज आयें !

उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद में प्राथमिकताएं से जो काम हो रहे हैं नैनीताल नगर के ड्रेनेज व्यवस्था, हल्द्वानी नगर की ड्रेनेज व्यवस्था, रामनगर की ड्रेनेज व्यवस्था, हल्द्वानी नगर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, नैनीताल नगर की सीवर व्यवस्था, नैनीताल नगर के प्रवेश द्वार तल्ली ताल का ट्रैफिक प्लान, नैनीताल नगर में बढ़ते वाहनों के दबाओ की दृष्टि के सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को लागू किया गया जाना, वह रूषि बाईपास से परिवहन ,कैंची धाम हेतु वैकल्पिक मार्ग रामनगर से होते हुए ,नैनीताल तथा हल्द्वानी में सड़कों का चौड़ीकरण नैनीताल भीमताल आदि झीलों का सौंदरीकरण ,हल्द्वानी रिंग रोड हल्द्वानी फ्लाइओवर ,हल्द्वानी फुट ओवर ब्रिज ,हल्द्वानी बस अड्डा भीमताल पार्किंग, विजयपुर पहाड़ पानी और काठगोदाम से हेडाखान रोडका और रोपवे , भवाली से खैरना NH, मेट्रोपोल पार्किंग कैंट बोर्ड की भूमि पर पार्किंग, गौशालाएं रामनगर हल्द्वानी भवाली, जनपद से प्राधिकरण द्वारा SAS के अंतर्गत भेजेगा औवसंरचना परियोजनाएं, हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित पार्कों का सौंदरीकरण, सड़क चौड़ीकरण ,पेड़ों का प्रत्यारोपण रूसी बाईपास पर स्थाई सरफेस पार्किंग ,मछली वन नहर चोरगलियां ,
बिंदुखत्ता राजस्व गांव , जमरानी बांध विस्थापन योजना, कैंची धाम से भवानी तक विनिमित्र क्षेत्र बनाया जाना यह सारी योजनाएं सुचारू रूप से चल रही है कांग्रेस इसमें भ्रम की स्थिति पैदा ना करें।

प्रताप बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस प्रकार सरकार के प्रति नफ़रत व झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं यह अति निंदनीय है कांग्रेस का यह चरित्र ठीक नहीं है।
उन्होंने बताया लगातार शहर में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है आपदा में प्रवाहित क्षेत्र को दौरा कर उनके निदान के लिए मुख्यमंत्री जी इन कामों को खुद देख रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी का संगठन भी तत्पर लगा हुआ है कांग्रेस प्रपंचों को छोड़ उन्हें अपने गिरेबान में झांके

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page