Connect with us

उत्तराखण्ड

निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

माह सितंबर-अक्टूबर 2023 में जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल, निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा
हर्ष का विषय है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल द्वारा दिनांक 30 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023,( तीन दिवसीय) कुमांऊ स्तरीय निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीएलएम एकेडेमी, गोरापडाव निकट हल्द्वानी में किया जाएगा। इस शिविर में कुमांऊ क्षेत्र के 6 वर्ष से 18 वर्ष के बालक व बालिकाओ को भारत वर्ष के सुप्रसिद्ध टेनिस प्रशिक्षक व टेनिस खिलाड़ी श्री प्रदीप पंत, द्वारा टेनिस प्रशिक्षण दिया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि प्रदीप पंत की विश्व सीनियर टेनिस के सिंगल्स इवेंट में वर्तमान रैंकिंग 22वीं व डबल्स इवेंट में 15वीं है, जबकि भारत में सिंगल्स इवेंट में प्रथम स्थान पर हैं। प्रशिक्षण शिविर में 18वर्ष से अधिक आयु के बिगनरस् व नियमित खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर प्रातःकालीन 6 बजकर 30 मिनट पर प्रारंभ होकर सायम् 6.30बजे समाप्त होगा, जबकि अपरान्ह में 12 बजे से अपरान्ह 2बजकर 30 मिनट तक भोजनावकाश रहेगा। सचिव डीटीए, नैनीताल हेम कुमार पांडेय ने बताया कि इस निःशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र में टेनिस को प्रमोट कर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है। इस टेनिस शिविर के प्रायोजक संयुक्त रूप से वसुन्धरा सोसाइटी व वेदांता नेत्रालय हल्द्वानी हैं। इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल, कोहली कॉलोनी, मुखानी रोड, हल्द्वानी में निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं, समस्त ट्रेनीस हेतू सूक्ष्म जलपान व्यस्था भी डीटीए, नैनीताल द्वारा की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page