उत्तराखण्ड
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने ट्रेंचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया,,
हल्द्वानी महापौर जोगिंदर पाल रौतेला एवम नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को लागतार को लेकर आभियान चलाया जा रहा है इस उपलक्ष्य को लेकर ट्रेंचिंग ग्राउंड Tranching ground का भी निरीक्षण किया गया. तथा सड़क पर फैला कूड़ा हटाने को लेकर निर्देश दिए एवम एक सप्ताह में tranching ground के बाहर का कूड़ा भी ग्राउंड में शिफ्ट करना है. इसी एक सप्ताह में पुरानी डंप साइट के लिगेसी legacy and गत एक वर्ष की लिगेसी legacy के निस्तारण हेतु कारवाई करनी है. नगर आयुक्त ने बताया कि जो भी नगर पंचायत एवम नगर पालिका के वाहनों द्वारा कूड़ा रोड पर डालता पाएगा उसके खिलाफ करवाई अमल में लाई जाएगी, उन्होने आम जनमानस से अपील की है कि सड़क पर कूड़ा न फेके डोर टू डोर नगर निगम के वाहनों को ही कूड़ा दे,इस दौरान सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी मौजूद थे,