Connect with us

उत्तराखण्ड

आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने किया एन एच के कार्यों का निरीक्षण

खैरना/ नैनीताल।
आयुक्त कुमाऊं श्री दीपक रावत ने जनपद नैनीताल के तहसील कोस्याकुटोली के अंतर्गत खैरना,चमडिया, नावली होते हुए, काकडी घाट से क्वारव तक 10 किलोमीटर एनएच के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मौजूद एनएच के अधिकारी नहीं दे पाए संतोष पूर्ण जवाब जिस पर आयुक्त महोदय द्वारा एनएच एवं कांटेक्टर को कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए है कि समय व गुणवत्ता पारदर्शिता एव समय के साथ कार्यों में तेजी लाएं यदि 15 दिन में कल्वर्ट,
जीएसपी एव अन्य कार्यों में प्रगति नहीं पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
आयुक्त ने अधिशासी अभियंता अरुण कुमार को सख्त निर्देश दिए है प्रतिदिन कार्य में लगे श्रमिकों एवं कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट फॉर्मेट पर व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यदि कार्यों में हीला-हवाली पाई गई तो कांटेक्टर पर भीरी भरकम पेनल्टी तय की जाएगी। क्योंकि निर्धारित तिथि के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा अब जो निर्माण कार्य किए जाएंगे फॉर्मेट एवं प्लान के तहत किए जाएंगे अब कार्यों में किसी प्रकार की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए जिसके लिए श्री रावत ने उप जिलाधिकारी कोस्या कुटोली राहुल शाह को निर्देश दिए है कि प्रतिदिन एनएच के कार्यों की मॉनिटरिंग करें कि क्या एनएच के कार्य सही हो रहे हैं या नहीं। ताकि आम जनता को जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसे जल्द से जल्द निजात मिल सके व समय पर कार्य पूर्ण हो सके।
आयुक्त महोदय इस दौरान नीम करोली बाबा एव प्राचीन शिव मंदिर काकड़ीघाट के दर्शन करें वहां पर स्थानीय लोगों एवं पुजारी से मंदिर में आवश्यक व्यवस्थाएं की जानकारी ली
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन रानीखेत, उप जिलाधिकारी राहुल शाह कोस्याकटोली, कांट्रेक्टर रविदास शर्मा, ए ई जेके पांडे एन एच, तहसीलदार मनीषा बिष्ट कोस्याकटोली के साथ ही संबंधित अधिकारी मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page