Connect with us

उत्तराखण्ड

खराब आटा मामले में आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश,,

हल्द्वानी,।नैनीताल रोड स्थित एक राशन की दुकान से खरीदे गए आटे की खराब गुणवत्ता को लेकर मंगलवार को श्रीमती सीमा खंडूजा, निवासी जजी कोर्ट के पास, हल्द्वानी ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।श्रीमती खंडूजा ने बताया कि 4 नवंबर को उन्होंने एस.बी.आई. बैंक के पास स्थित लालता प्रसाद एवं बसंत कुमार की राशन की दुकान से यह कहकर आटा खरीदा कि वहां चक्की का ताजा आटा मिलता है। परंतु उक्त आटे से बनी रोटियां खाने के बाद उन्हें और उनके पति को पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने कुछ दिन केवल खिचड़ी का सेवन किया।12 नवंबर को जब उन्होंने बचे हुए आटे को छाना तो उसमें घुन और कीड़े पाए गए। इसके बाद उन्होंने उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया और मंगलवार को उक्त आटे का नमूना लेकर कुमाऊं आयुक्त के कैंप कार्यालय पहुंचीं।आयुक्त ने तत्काल खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कार्यालय में बुलाकर उक्त सैंपल सौंपा और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस दौरान राशन की दुकान के स्वामी ने बताया कि उनकी चक्की खराब है, इसलिए उन्होंने “आंचल चक्की आटा” बिक्री के लिए रखा हुआ है। इस पर आयुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच कराई जाए और मौके से आटे के नए नमूने लेकर उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराए जाए, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page