उत्तराखण्ड
आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी में जनता मिलन कार्यक्रम में गंभीर मामलों पर की त्वरित कार्रवाई,
हल्द्वानी, 6 सितंबर 2025 (सू.वि.) — हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान आयुक्त/सचिव मा॰ मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने जनता की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित और कड़े निर्णय लिए।
कार्यक्रम में वीज़ा धोखाधड़ी, सड़क दुर्घटना और भूमि विवाद जैसे गंभीर प्रकरण सामने आए। एक मामले में, ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए एजेंट ने आठ लाख रुपये लिए, लेकिन वीज़ा अस्वीकृत होने पर रकम वापस नहीं की। आयुक्त ने एजेंटों को सख्त चेतावनी दी और जनता से सतर्क रहने की अपील की।
खैरना क्षेत्र में बाइक सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हुई और उसका सात वर्षीय पुत्र घायल होकर मृत्यु को प्राप्त हुआ। दोषी को परिवार को हर महीने पाँच हजार रुपये, इलाज का खर्च और बीमा राशि देने के निर्देश आयुक्त ने जारी किए।
उधम सिंह नगर के सिरौली कलां में गिरवी भूमि का उल्लेख न करते हुए धोखाधड़ी कर बिक्री मामले को गंभीरता से लेते हुए, आयुक्त ने तुरंत संज्ञान लेकर धनराशि वापस कराई। साथ ही, हल्द्वानी के लोक निर्माण विभाग को दुकान अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।
नैनीताल जिले में वर्षा से क्षतिग्रस्त 428 किलोमीटर सड़क के पैचवर्क हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, और कार्य आगामी एक माह में पूरा होगा।
पिथौरागढ़, चम्पावत एवं अल्मोड़ा से आए निवासियों ने रूद्रपुर में प्लॉट खरीद के बाद त्वरित विकास न होने की शिकायत की, जिस पर कालोनाइजर सतपाल यादव को अगली जनसुनवाई में तलब किया गया है।
आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और जनता मिलन कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि आमजन की समस्याओं को पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से निपटाया जाए।
















