Connect with us

उत्तराखण्ड

शैमफोर्ड स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का रंगारंग आगाज,,

शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। 34 बटालियन आईटीबीपी के कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट, विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट द्वारा मशाल जलाकर वार्षिक खेल समारोह की विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गयी। विद्यालय के कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर स्कूल के एनसीसी कैडेट्स तथा छात्रों ने मार्चपास्ट, ऐरोबिक्स और जुबा डांस का शानदार प्रदर्शन किया। वार्षिक खेल दिवस के पहले दिन प्री-प्राइमरी से कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने विद्यालय की वार्षिक खेल रिपोर्ट पेश की। उन्होंने छात्र-छात्राओं की वर्षभर की खेल उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। प्री-प्राइमरी वर्ग के लिए हिप-हॉप रेस, हर्डल रेस, कलर बॉल रेस, बनी रेस, कोन बेलेंसिंग, पैक योर बैग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी लेमन रेस, सैक रेस, रन विद वॉर्ड आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने छात्रों को बताया कि खेल शारीरिक विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं। मेडल मिलना या न मिलना महत्व नहीं रखता, खेलों से बच्चे जीवन मूल्यों को भी सीखते है, जो हमें जीवन पर्यन्त काम आता है। उन्होंने बताया कि वार्षिक खेल दिवस के दूसरे दिन कक्षा 3 से 12 के बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। मुख्य अतिथि अनिल सिंह बिष्ट ने कहा कि खेल हमें फिट रहने, सक्रिय रहने, अनुशासन, आत्मविश्वास के साथ ही बच्चों के समग्र विकास में मदद करते है। उन्होंने सभी छात्रों को ईमानदार, अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट, एशोसिएट डायरेक्टर किशोर गहतोड़ी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया, ललित मोहन बिष्ट, सुनील बिष्ट एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
शैमफोर्ड स्कूल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page