उत्तराखण्ड
सीएमओ भागीरथी जोशी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को दिए आवश्यक निर्देश,,
नैनीताल
डॉ भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा जानकारी दी गई है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी (रेडियोलोजिस्ट के रिक्त पद ) सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भवाली (रेडियोलोजिस्ट के मातृत्व अवकाश अवधि तक) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुरी (रेडियोलोजिस्ट के स्थानांतरण) मैं गर्भवती महिलाओं एवं रोगियों को प्रत्येक माह 15 दिवस के अंतराल मैं अल्ट्रासाउंड की सेवाएं प्रदान किये जाने के उदेश्य से जनहित मे वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटाबाग मैं माह के प्रथम गुरुवार एवं तृतीय गुरुवार को डॉ हरीश लाल संविदा रैडयोलॉजिस्ट महिला चिकित्सालय हलद्वनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवाली माह के द्वितीय बुधवार एवं चतुर्थ बुधवार डॉ हरीश लाल संविदा रैडयोलॉजिस्ट महिला चिकित्सालय हलद्वनी, सामुदायिक केन्द्र गरमपानी माह के द्वितीय मंगलवार एवं चतुर्थ मंगलवार डॉ पंकज नेगी रैडयोलॉजिस्ट महिला चिकित्सालय हलद्वनी, सामुदायिक केन्द्र पदमपुरी माह के प्रथम शुक्रवार एवं तृतीय शुक्रवार डॉ पंकज नेगी रैडयोलॉजिस्ट महिला चिकित्सालय हलद्वनी द्वारा सम्पन्न किये जाएंग,
[masterslider id="1"]