उत्तराखण्ड
सीएम साहब सुशीला तिवारी अस्पताल क्या क्या खामियां मिली आपको,,,
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया,ये सब ठीक है लेकिन वहा क्या क्या खामियां थी इस पर विचार किया गया या नहीं क्या इसकी जानकारी ली है या ये सिर्फ अखबारों तक सिमट कर रह जायेगा ।,आपकी बड़ी बड़ी फोटो से एक भय बन जायेगा कि। आज मुख्यमंत्री ।आए थे प्रवेश द्वार का सुशीला तिवारी अस्पताल हैं। बहुत से ऐसे उपकरण है जो वहा के चिकित्सकों को उपलब्ध नही हो पा रहे है डॉ सर्जन है लेकिन उपकरण उपलब्ध नही है अभी एक मरीज की इंडोसॉक्पी होनी थी लेकिन इंडोस्कोपी मशीन उपलब्ध नही है जब डॉ से पूछा कि अपने इसकी डिमांड नही की तो वो बोले कि साहब ये सरकारी हैं इतनी जल्दी ये उपलब्ध नही हो सकता है जैसे आप सोच रहे हैं,फिलहाल मरीज को रेफर कर दिया गया,जब सर्जन डॉ उपलब्ध है लेकिन उपकरण उपलब्ध नही है कुछ ऐसे विभाग हैं जहा पर उपकरण उपलब्ध है लेकिन चिकित्सक उपलब्ध नहीं है सीएम साहब ये दौरा करने का फायदा तभी होगा, जब मरीजों को इसका लाभ मिलेगा , आज ये मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल तभी संचालित किया जा सकेगे जब यहां पर आधुनिक चिकित्सा पद्धति होगी आज की तारीख में सुशीला तिवारी अस्पताल सिर्फ सफेद हाथी साबित होता जा रहा,इतनी बड़ी इमारत बना कर कोई फायदा नहीं होगा सीएम साहब, जब तक उपकरण उपलब्ध नही होंगे आपका औचक निरीक्षण तभी सार्थक होगा ,