उत्तराखण्ड
शहर की सफाई एवं सुंदरता ही मेरा लक्ष्य है,ऋचा सिंह
हल्द्वानी ,,आज नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने शहर की सफाई व्यवस्था एवं सुंदरता को लेकर अभियान चलाया है जिसमें उन्होंने अपनी टीम के साथ शहर का भ्रमण किया और जहां पर गंदगी पाएगी वहां पर उनसे ही सफाई करवाई गई तथा हिदायत दी कि पहली बार आपको माफ किया जाएगा अगर दुबारा गंदगी पाएगी तो चलानी करवाई अमल में लाई जाएगी,इस दौरान उन्होंने तिकोनिया चौराहे पर दुकानों ठेलों के आगे गंदगी किए जाने पर चालान ना करते हुए अपनी अपनी दुकान के आगे गंदगी करने पर स्वयं सफाई हेतु प्रेरित किया गया…उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता शहर की सफाई व्यवस्था एवं सुंदरता ही लक्ष्य है जिसमें उन्होंने कहा शहर भी हमारा घर ही अगर हम घर साफ रख सकते हैं तो शहर क्यों नहीं,