उत्तराखण्ड
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने टीपी नगर में अवैध रूप से चल रहे बॉयलर को करवाया बंद,,
अजय कुमार वर्मा
हलद्वानी कुछ दिन पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने यातानगर में टायर रिटेडिंग बॉल्यर वालो के यहां छापे मारी की गई थी उस दौरान उन्हे बंद करने के आदेश दिए थे लेकीन उसके बाद भी ये कार्य सुचारू रूप से बॉयलर का कार्य चल रहा था आज फिर से यातायात नगर हल्द्वानी में समस्त को बंद कर दिया गया है तथा बॉयलर स्वामियों को चेतावनी दी गई है की भविष्य में बॉयलर चालू होने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा तथा तथा दुकान भी सील की जा सकती हैं सभी बॉयलर दुकानदारों से अपेक्षा की जाती है कि अपने बॉयलर को आज दिनांक 4 दिसंबर 2023 से बंद करना सुनिश्चित करें सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि इस तरह के बॉल्यार की कोई सुरक्षा नहीं है न इनके पास कोई सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध है क्युकी इसमें पैट्रोलम के संबंधित लोशन इस्तमाल किया जाता है वो अति जवलनशील लोशन हैं इस तरह के बॉल्यर प्लॉट से कभी भी दुर्घटना हो सकती है मानकों के अनुसार ये इस तरह के बॉयलर के लिए अलग से स्थान होना चाहिए आबादी वाले क्षेत्र में कभी कोई अनहोनी होनी की आशंका जताई जा सकती है,इस उन्होने कहा कि जो इस तरह के कारोबार से जुड़े हुए हैं वह टीपी नगर से अपना कारोबार बंद कर दें अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय करवाई अमल में लाई जाएगी,