Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वर्चुअल के माध्यम से दीप प्रज्वल्लित कर शुभारम्भ किया

RS. Gill
Reporter

रूद्रपुर 11,अक्टूबर,2021- मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वर्चुअल के माध्यम से दीप प्रज्वल्लित कर शुभारम्भ किया। योजना के शुभारम्भ के दौरान मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री समाज के अन्तिम छोर तक के व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिले। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच सबका साथ सबका विकास करना है। उन्होने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना काल के दौरान 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन वितरण किया है वह एक अपने आप में एक बढा कदम है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री प्रत्येक गरीबों के बारे में सोचते है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में कई योजनायें संचालित की जा रही है जिसमे उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुषमान कार्ड, किसान निधि योजना, सैनिक वन रैंक वन पेंशन, सड़क निर्माण, रेल परियोजना आदि योजनाएं प्रारम्भ की गयी है ताकि प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर जनपद से श्रीमती सोनिया कालड़ा, रमेश सिंह थापा, राजकुमार व जोगेन्द्र सिंह लाभार्थी उपस्थित थे। इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने रूद्रपुर निवासी श्रीमती सोनिया कालड़ा व श्री रमेश सिंह थापा से वर्चुअल के माध्यम से संवाद किया। उन्होने मा0 प्रधानमंत्री जी का अभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारम्भ के दौरान आये हुये लाभार्थियों को इस योजना के अन्तर्गत लाभ लेने को कहा। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति को खाद्यान दिया जायेगा। उन्होने कहा कि इस योजना का उद्देश्य अन्तिम छोर तक प्रत्येक व्यक्ति को खाद्यान मिल सकें।
इस अवसर पर जिलापूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने बताया कि आज जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्र व शहरी ईकाईयों मे एक सस्ता गल्ला विक्रेता के माध्यम से इस योजना का शुभारम्भ किया गया। उन्होने बताया कि जनपद के श्रीमती सोनिया कालड़ा व श्री रमेश सिंह थापा से मा0 मुख्यमंत्री जी ने वर्चुअल के माध्यम से वार्ता की। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान किटों का वितरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 03 किलो गेंहूॅ व 02 किलो चावल प्रति यूनिट के दर से वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page