उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से मुलाकात कर उन्हें हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के स्थानीय उत्पाद किए भेंट,,,
नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री C R Paatil जी से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के स्थानीय उत्पाद भेंट किए।
इस दौरान उनसे लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के लंबित कार्यान्वयन को पूर्ण करने के साथ ही जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना, बाढ़ नियंत्रण एवं सीमांत क्षेत्र कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं और सहसपुर (देहरादून) विकासखण्ड में स्वारना नदी पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जलाशय के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
इसके साथ ही उत्तराखण्ड में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों पर प्रस्तावित 70 जल विद्युत परियोजनाओं के अतिरिक्त अन्य नदी घाटियों पर स्थित परियोजनाओं के त्वरित विकास एवं निर्माण की अनुमति प्रदान किए जाने के सम्बंध में चर्चा की।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री जी ने सभी विषयों पर सहयोग का आश्वासन दिया।