उत्तराखण्ड
22वीं उत्तराखण्ड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,,,
अजय सिंह देहरादून
देहरादून,,परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित 22वीं उत्तराखण्ड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
हमारी सरकार प्रदेश में खेलों एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। नई खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस वर्ष मेडल प्राप्त करने वाले 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी गई है साथ ही राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए भी प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।