उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री ने दिए सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के निर्देश,
देहरादून,,,मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि 108 एम्बुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम को और कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक ठोस कार्य योजना शीघ्र प्रस्तुत करे।उन्होंने कहा कि स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब्स का विस्तार कर सभी विद्यालयों को इसके अंतर्गत लाया जाए तथा उनकी नियमित गतिविधियां सुनिश्चित की जाएं, ताकि बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन सड़कों पर नमी या जल प्रवाह की समस्या रहती है, वहां डामर की जगह कंक्रीट का पैच बनाया जाए, जिससे सड़कों की स्थिरता और सुरक्षा बनी रहे।गन्ना पेराई सत्र से पूर्व गन्ना किसानों के साथ बैठक कर उन्हें ढुलाई के दौरान सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति सचेत किया जाए। इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की सघन चेकिंग की जाए और चालकों में यातायात नियमों के पालन की आदत विकसित की जाए।उन्होंने कहा कि ओवरस्पीडिंग करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

















