उत्तराखण्ड
परिवर्तन सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है ललित आर्य
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी ललित कुमार आर्य ने आज कहा है कि पंजाब की राजनिति में हुई अचानक फेरबदल पर अपना बयान दिया . ललित आर्य ने पंजाब में दलित समाज के मुखयमंत्री चरनजीत सिह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर कांग्रेस के शीर्ष नृतेत्व श्रीमती सोनिया गांधी श्री राहुल गांधी . पंजाब प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री हरीश रावत का हार्दिक आभार व्यक्त किया है . ललित आर्य ने कहां की आज हरीश रावत जी की अगुवाई में उत्तराखण्ड से लेकर पंजाब तक परिवर्तन यात्रा के साथ -साथ दलित समाज के एक साधारण नेता को मुख्यमंत्री बनाकर पूरे भारत को एक संदेश देकर दलितों का राजनिति में नया पर्दापण कर बहुत बडा सदेंश दे दिया ये परिवर्तन सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है ललित आर्य ने श्री हरीश रावत को विशेष नेता बताया . जिस तरीके से राजनैतिक संकट को समाप्त करने में योगदान दिया उसी प्रकार कांग्रेस के परम्परागत वोट बैंक जो आजादी से जुडा था उनमें नई शक्ति ऊर्जा का संचार हुआ तथा उत्तराखण्ड के शिल्पकार समाज में भी एक ऊर्जा तथा कांग्रेस के प्रति सहानभूति पैदा की है ललित आर्य ने इस परिवर्तन पर पूरे शिल्पकार समाज की तरफ से शीर्ष नेतृत्व खासतौर से श्री हरीश रावत जी का कोटि कोटि आभार व्यक्त करता है . आभार व्यक्त करने वालों में किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंगल सिह धामी . ललित मटियाली . नवीन वर्मा . भरत बिष्ट . सूरज जगारिया . दीवान कनेरा . मनीष टम्टा . पूर्व मंत्री रमेश पाण्डे . पूर्व मंत्री खजान चन्द्र गुडडू . दीपक बूल्टीया प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी ललित जोशी पूर्व सचिव कांग्रेस पार्टी . गिरधर सिह बम जी . किशनराम . श्याम लाल केशव राम व सैकड़ो कार्यकृताओं ने आभार व्यक्त किया