उत्तराखण्ड
कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत के जनता मिलन में तत्काल समाधान, मुआवजा से लेकर भूमि विवाद तक मामलों का निस्तारण,,
कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत के जनता मिलन में तत्काल समाधान, मुआवजा से लेकर भूमि विवाद तक मामलों का निस्तारण,,
हल्द्वानी, – कुमाऊँ आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी के कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता मिलन में आमजन की समस्याएँ सुनीं और मौके पर कई मामलों का समाधान किया। इस दौरान अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, मुआवजा, पार्क निर्माण और आर्थिक सहायता से जुड़ी थीं।चकलुवा निवासी इन्दर सिंह की माताजी की मृत्यु सांप के काटने से हुई थी, पर मुआवजा राशि नहीं मिली थी। जांच में पता चला कि वन विभाग की ओर से 6 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे, लेकिन केवाईसी अपडेट न होने के कारण राशि रुकी थी। केवाईसी अपडेट होते ही राशि खाते में पहुंच गई। आयुक्त ने जनता से बरसात में सर्पदंश की आशंका पर अंधविश्वास छोड़कर तत्काल अस्पताल जाने तथा साफ-सफाई और सुरक्षा के उपाय अपनाने की अपील की।गौजाजाली बिचली कॉलोनी के निवासियों ने नगर निगम द्वारा पार्क निर्माण के कारण आवागमन मार्ग बंद होने की शिकायत की। आयुक्त ने नगर आयुक्त से मार्ग सुनिश्चित करने और पार्क में सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।एक अन्य महिला ने आर्थिक सहायता न मिलने की शिकायत की, जिस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। रामनगर टेडा के निवासियों की शिकायत पर वन विभाग को जांच के आदेश दिए गए कि वे कार्बेट पार्क क्षेत्र में रहते हुए भी राजस्व ग्राम में शामिल नहीं हैं।भूमि विवाद में स्टाम्प पेपर पर जमीन बिक्री की बात सामने आई, जिस पर आयुक्त ने इसे अवैध बताते हुए स्टाम्प चोरी के मुकदमे की चेतावनी दी।आयुक्त ने प्रशासन से शिकायतों के त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए ताकि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से मिल सके।यह जनता मिलन प्रशासन की समस्या समाधान प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है, जिसमें लोग अपने हक़ के लिए सीधे संवाद कर पा रहे हैं और उचित राहत पा रहे हैं।
















