उत्तराखण्ड
नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ में 40 से अधिक छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ में 40 से अधिक छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ में अप्रैल और मई माह में स्टूडेंट्स को दिग्गज कंपनियों से बेहतरीन पैकेज ऑफर हुए हैं। सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ के 40 से अधिक विद्यार्थियों का चयन 5 से अधिक कंपनियों में हुआ है।
सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ में एक बार फिर शानदार प्लेसमेंट हुआ है। अप्रैल और मई माह में स्टूडेंट्स को दिग्गज कंपनियों से बेहतरीन पैकेज ऑफर हुए हैं। सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ के 40 से अधिक विद्यार्थियों का चयन 8 से अधिक कंपनियों में हुआ है। पिछले कई सालों से दिग्गज कंपनियां अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, स्नाइडर, टाटा पावर, केपीएमजी, वोल्टास, सीमंस, एचडीएफसी बैंक, जेडस्केलर, वीएम वेयर, सिलिकॉन लैब, फ्लोबिज, विप्सा टेलैंट सॉल्यूशन, गोल्डमैन, कोडनेशन, अंडोस्ट्रेस, बाइहटके, कृशि नेटवर्क, आईडीएफसी बैंक आदि सैकड़ों कंपनियां सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ के साथ जुड़ी हुई हैं। हर साल नई कंपनियां भी जुड़ती हैं।
हाल ही में टेस्ला गीगा कंपनी ने बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र यशवंत चौधरी को 23 करोड़ का पैकेज ऑफर किया है। CCORE INDIA TECHNOSOLUTIONS में 7, 3E DIGITAL SOLUTION’S में 3, Q-Spider’s में 5, Nblik में 5, Perk Minds में 8 एवं Accio Group में 12 विद्यार्थी चयनित हो चुके हैं। इनमें से 5 से अधिक कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट और इससे भी अधिक कंपनियों ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से प्लेसमेंट प्रक्रिया को पूरा किया है।
सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ की TPO सुश्री तृप्ति कुमार एवं डिप्टी TPO श्रीमती ज्योति जोशी ने बताया कि कॉलेज में स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक तैयार किया जाता है। सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ ने हाल ही में कई कॉरपोरेट के साथ टाइ-अप किया है ताकि विद्यार्थियो को इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, बिग डेटा, क्लाउड, डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंशियल मार्केट्स, सप्लाई चेन, एचआरएम, मेडिकल साइंस जैसे क्षेत्रों में स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम मुहैया कराए जा सकें। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट का ग्राफ और ऊपर जाने वाला है। 15 से अधिक कंपनियों का परिणाम आना अभी बाकी है। जिनमें 50 से अधिक विद्यार्थियों के प्लेसमेंट होने की संभावना है।
उत्तराखंड के सीमान्त क्षेत्र पिथौरागढ़ में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में इतना अच्छा प्लेसमेंट होना अपने आप में एक रिकॉर्ड है . आने वाले समय में सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ में पड़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कई रोजगारपरक करिकुलम / सिलेबस एवं ट्रेंनिंग प्रोग्राम आयोजित होने बाकी हैं . संस्थान की इन उपलबधियों के लिए संस्थान के निदेशक कम प्रशासक श्रीमान जिलाधिकारी महोदय डॉ. आशीष चौहान जी ने संस्थान के स्टाफ एवं विद्यार्थियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं.