उत्तराखण्ड
शहीदी दिवस को समर्पित ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया,
हल्द्वानी ,सिख यूथ द्वारा एक नई पहल के साथ एवं गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस को समर्पित आज दिनांक 05 दिसम्बर को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस पर सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में किया गया। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण और पूरे परिवार का बलिदान दे दिया। सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्य गुरु महाराज के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समाज हित के कार्यों में लगे हुए है। इस दौरान 101 सदस्यों ने रक्तदान किया। इस दौरान गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स, गगनदीप सिंह कोहली, तरनप्रीत सिंह बिंद्रा, अमनदीप सिंह कोहली, परमजीत सिंह पम्मा, मनप्रीत सिंह सेठी, गुरनीत कोहली, जसकरन सिंह चड्ढा, गुरमीत सिंह गुजराल, अमरजीत सिंह, गगनदीप स्याली, मंजीत सिंह, मनिंदर सिंह, सरबप्रीत सिंह सेठी, कुलवीर सिंह, अमनपाल सिंह, गुरजीत सिंह कोहली, रविन्द्र कौर, हरलीन कौर, अवनीत सिंह, अमनदीप कौर , गुरजीत सिंह, अनमोल नरूला, शिवानी, जगमीत सिंह, परविंदर सिंह, गगनदीप स्याली, अमनदीप आनंद, कवलीन कौर, मनमीत सिंह, रिम्पी नरूला, जसतरन कीर, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।