Connect with us

उत्तराखण्ड

हेल्थी वुमेम इंडिया के तहत साइकिल रैली का आयोजन,,


हलद्वनी Healthy women healthy India केम्पेन के तहत प्रातः 8 बजे से कैम्प कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी हलद्वनी से सौरभ होटल हलद्वनी तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसको श्रीमती बेला तोलिया,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ भगीरथी जोशी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , ऋचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेड द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस मौके पर डॉ रश्मि पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ, डॉ उषा जंगपांगी चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सलय हलद्वनी अजय शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, व्योमा जैन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री डी0एन0 कांडपाल ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी, सुनीता भट्ट, मनोज बाबू, राघवेंद्र रावत, अजय भट्ट, प्रमोद भट्ट, दिवान बिष्ट, हरेन्द्र कठायत, विनय सिंह, हेम जलाल, नंदन कांडपाल, स्मिता पंत, कविता जोशी,आनंद खंडूरी, विनोद सुयाल, सहित आशा कार्यकत्री उपस्थित रहे।
रैली समाप्ति के उपरांत श्रीमती बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्बोधन मे कहा गया महिला किसी के भी जीवन का एक अहम हिस्सा होता है उसका स्वाथ्य, और इसीलिए शरीर का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है फिर चाहे वह महिला हो या परुष. एक महिला के लिए अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान दे पाना काफी मुश्किल होता क्योंकि वह अपने से ज्यादा अपने घर वालों के स्वास्थ्य को संवारने में लगी रहती है. जबकि यह सभी लोग जानते हैं कि अगर आप आप शारीरिक रूप से मजबूत होंगी तो आप दूसरों का भी उतना अधिक ध्यान रख पाएंगी और अपनी जिम्मेदारियों को भी अच्छे से निभा पाएंगी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया महिलाएं अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं. यदि आप लंबी उम्र तक जीना चाहती हैं, तो आपको कुछ अच्छी आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा. स्वस्थ तरीके से जीने में कई अच्छी आदतें शामिल होती हैं, जैसे स्वस्थ खानपान, दवाओं के अधिक और गलत तरीके से सेवन करने से बचना, खुद की शारीरिक समस्याओं को अच्छी तरह से मैनेज करना, समय-समय पर हेल्थ चेकअप और स्क्रीनिंग करवाते रहना और शारीरिक रूप से एक्टिव रहना. यदि इन सभी चीजों को सही तरीके से लाइफस्टाइम में फॉलो किया जाए, तो आप अपनी उम्र को बढ़ा सकती हैं और स्वस्थ तरीके से जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ा सकती हैं.
साइकिल रेस पर प्रथम 6 विजेताओं को पुरष्कार दिया गया व रैली मैं आये सभी लोगो को रेफ्रेसमेन्ट दिया गया रैली प्रथम स्थान पर विनीता जोशी, एम0बी0पी0जी0 कॉलेज हलद्वनी, द्वितीय स्थान पर ळष्मी मौर्या , तृतीय स्थान पर पिकी, चतुर्थ स्थान पर अर्पिता गोंडा,जी0जी0आई0सी0 हलद्वनी छठे स्थान पर जी0जी0एच0एस0 राजपुरा की छात्रा रही।

कार्यकम का संचालन डॉ रश्मि पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page