Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला उद्योग मित्र की उप समिति की विकास भवन सभागार के भीमताल मैं  बैठक आयोजित की गई

नैनीताल  -जिला उद्योग मित्र की उप समिति की(कल) दिन सोमवार को  जिलाधिकारी श्री धीराज सिह  गर्ब्याल जी की अध्यक्षता मे  विकास भवन सभागार के भीमताल मैं  बैठक आयोजित की गई ।
        बैठक मे  उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण  उपखंड कालाढूगी  ने 33 / 11 केवी उप संस्थान कोटाबाग से निकलने वाले नए पोषक कोटाबाग से सोनजाला तक 1ऽ2 किऽमी लाईन बनाने के कार्यों के संपादन हेतु प्रशासनिक / पुलिस सहायता उपलब्ध कराए जाने  जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी को फोन के माध्यम से पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए एव  विद्युत अधिकारी कालाढूंगी को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त राज्य कर काठगोदाम, ने सोप स्टोन की व्यवसायियों की वेट से संबंधीत लंबित मूल धनराशि को 12 वर्ष की समान मासिक किस्तों में जमा कराए जाने संबंधी मे जिलाधिकारी ने सहमति जताई इसके  साथ  ही उपनिबंधक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन हल्द्वानी ने लिसा इकाइयों द्वारा लीसे का मूल्य पर स्टांप ड्यूटी दर 2 अथवा प्रतिशत 12ऽ5 प्रतिशत होने के संबंध में स्थिति  स्पष्ट ना होने के कारण  संबंधित अधिकारी को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। व क्षेत्रीय प्रबंधक लीड बैंक अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक  ने अवगत कराया है कि मैसेज तेजल गुप एण्ड इंडस्ट्रीज कठघरिया हल्द्वानी की इकाई को कब्जा का  मामला माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल मे वाद दायर किया गया है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्टे  दिया गया। दसके अलावा अधिशासी अभियंता  निर्माण खंड  लोक निर्माण  विभाग  हल्द्वानी ने बताया की ग्राम हरिपुरा मोतिया बेलबाबा मंदिर से पहले रामपुर रोड हल्द्वानी से लगी  इकाईयां भारत माईन्स एण्ड मिनरल एव अन्य इकाईयो  को जाने वाले सम्पर्क  मार्ग की मरम्मत हेतु शासन को भेजा  गया  है। अधिशासी अभियन्ता  सिचाई  हल्द्वानी ने बताया है की उमेश चंद्र डालाकोटी की देवलचौड  बंदोबस्ती रामपुर रोड हल्द्वानी स्थिति इकाई के समीप सिंचाई विभाग की नहर पर पुलिया निर्माण हेतु आगणन  शासन को प्रेषित किया गया है जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए है कि तत्काल जिला योजना के अंतर्गत पेयजल निर्माण के कार्यों को शुरू  करने के निर्देश दिए। बैठक मे  अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान  हल्दानी पेयजल निगम निर्माण शाखा भीमताल  ने ग्राम हरिपुरा जमन सिंह स्थित मैसस डाला कोटी पेन्टिंग एण्ड  कैमिकल फैक्टी  एव अन्य  इकाईयो  मे पेयजल  संकट  होने के वाबत मे  श्री गर्ब्याल ने संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाते हुए कायो को ससमय  एवं गुणवत्ता के साथ कायो को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
            इस अवसर पर  अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी,डीआरएम रीतेश  पन्त, रिकवरी अधि0गौरव पांडे, शाखा प्रबंधक भावना जोशी, गीता चुफाल, दीपक पाठक विधुत,सहायक आयुक्त कमल किशोर जोशी, भानु प्रकाश हरबोला,महेश चन्द्र जोशी,दीपक कुमार  जोशी,अशोक कुमार, आदि बैक  के अधिकारी उपस्थित थे।
 


Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page