उत्तराखण्ड
भवाली नगर पालिका सभागार में बुधवार को बोर्ड बैठक का आयोजन
यू एस सिजवाली भवाली
भवाली। नगर पालिका सभागार में बुधवार को बोर्ड बैठक का आयोजन पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पास कर 11 करोड़ 87 लाख 86 हजार 693 रुपए का बजट पारित किया गया। नगर में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पॉलिका ने जल संस्थान को नगर के श्यामखेत व बाजार में दो ट्वीबेल लगाने को 8 लाख देने को कहा है। सेनिटोरियम की सड़क के लिए 42 लाख व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सड़क दीवार के लिए 10 लाख का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया। बीपीएल धारकों को पारिवारिक कार्यो के लिए निःशुल्क बैंकट हॉल दिया जाएगा। इसके अलावा बीपीएल धारकों व लावारिस शवो के लिए शव दाह के लिए निःशुल्क लकड़ी दी जाएगी। पॉलिका अतिक्रमण मुक्त अपनी जमीनों को पीपीए मोड़ पर शौचालय, पेट्रोल पंप, हाल बनाने को देगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाया गया है। पर्यटन विभाग को नगर में 3 शौचालय व चिल्ड्रन पार्क में ओपन जिम, नगर की वर्मिया ताल के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया।
बोर्ड ने विधायक को पत्र भेज श्यामखेत में प्राधिकरण के ज्यादा भवन होने से वहां की सड़क उन्हीं के बजट से बनाने की अपील करी गई। कुछ सभासदों ने नगर में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई बैठक में
ईओ संजय कुमार, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, वरिष्ठ लिपिक पंकज जोशी, मनोज तिवारी, प्रियंका जोशी, उमा जोशी, सभासद किशन अधिकारी, सुनील मेहता, विनोद तिवारी, मुकेश कुमार, पूजा भारती, ममता बिष्ट, नाजमा खान रहे।