उत्तराखण्ड
भवाली में गुलदार रेस्क्यू के समय भागा गुलदार
भवाली में गुलदार रेस्क्यू के समय भागा गुलदार
गुलदार के आबादी क्षेत्र में घर में छिपे होने की सूचना पर फैली सनसनी
यू एस सिजवाली भवाली
भवाली। अल्मोड़ा भवाली हाइवे स्थित मल्ला निगलाट में दो दिनों से एक गुलदार घर में घुसा था। गुरुवार सुबह परिवार की नजर घर के अंदर बैठे गुलदार पर पड़ी। आनन फानन में वन विभाग व ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया को घर में गुलदार घुसने की सूचना दी। वन विभाग मौके पर पहुँचा तो मौके पर कुछ नही मिला। शुक्रवार सुबह परिवार ने घर के अंदर फिर गुलदार को अंदर बैठे देखा। फिर वन विभाग को सूचना दी। देर शाम रानीबाग से आई रेस्क्यू टीम ने गुलदार पकड़ना चाहा। लेकिन रेस्क्यू नही कर पाई। घर के मालिक पुष्कर भट्ट बताया कि उनके पैतृक घर में दो दिनों से गुलदार ने डेरा डाला था। गुरुवार सुबह उनकी पत्नी तनुजा भट्ट हर रोज की तरह मंदिर में पूजा कर रही थी। दुर्गंध आने पर उन्होंने घर के दूसरे कमरों को खोलकर देखा तो अंदर गुलदार बैठा हुआ था। तत्काल वन विभाग को गुलदार होने की सूचना दी। लेकिन विभाग को घर के अंदर कुछ नही दिखा। शुक्रवार सुबह फिर पूजा करने पर गुलदार होने का आभास हुआ। कमरें में गुलदार था। फिर वन विभाग को बुलाकर गुलदार दिखाया। वन विभाग कमरे को बंद कर गया। उन्होंने कहा कि देर शाम आई टीम रेस्क्यू करने में नाकाम रही और गुलदार घर के पीछे से भाग गया।
वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि रानीबाग से रेस्क्यू टीम बुलाकर रेस्क्यू किया जा रहा था। घर के पीछे का शीशा तोड़कर गुलदार भाग गया। आस पास सभी से सतर्क रहने को कहा गया है।