उत्तराखण्ड
बाला जी एक्शन कंपनी के दुवारा अस्पताल का किया गया भूमि पूजन।
RS gill
Reporter
बाला जी एक्शन कंपनी द्वारा
नव निर्मित अस्पताल का भवन करने हेतु किया गया भूमि पूजन।
ऊधमसिंह नगर के सितारगंज मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को हर प्रकार की आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने और संचालित करने हेतु बालाजी एक्शन कंपनी द्वारा काफी समय से निर्णय लिया गया था।जिसका भूमि पूजन दिनांक 27.11.2021को विधि विधान हिंदू रीति रिवाज के साथ सम्पूर्ण किया गया।बालाजी एक्शन कंपनी के चेयरमैन श्री नंदकिशोर जी एवं स्टाफ के अधिकारी व शहर के वुध्दजीवियो ने पूजन मे भाग लिया।
सितारगंज बडा क्षेत्र होने के कारण सरकारी अस्पताल में उच्च स्तरीय डाक्टरों व मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा था जिसमें किसी तरह की मरीजों को पूर्ण रूप में सुविधाएं न मिलने के कारण अन्य मँहगे अस्पतालों जाकर लूट लिया जाता था।और इलाज भी अच्छी तरह से न होने स गरीबे मरीजों को बहुत परेशानियों से जूझना पड़ता था।
श्री नंदकिशोर चेयरमैन ने बताया कि हमारी बालाजी एक्शन कंपनी ने क्षेत्र के मरीजों के परेशानियों को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि अस्पताल के पुराने भवन को तोड़कर मिट्टी परीक्षण करके निर्माण किया जाएगा जिसमें सरकारी डाक्टरों को उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा देकर और दिल्ली से डाक्टरों की व्यवस्था की जाएगी।नव निर्मित अस्पताल में 60 कमरों का निर्माण होगा। मरीजों के लिए 60 बैड ,2 आई .सी यू.,ब्लड बैंक, पैथालॉजी लैब तथा अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराई जाएंगी।बालाजी कंपनी द्वारा सबकुछ निशुल्क होगा सरकार से कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा ।श्री नंदकिशोर चेयरमैन ने बताया कि हमारा धर्म निशुल्क मरीजों की सेवा भावना उद्देश्य है।उनके साथ में उनकी धर्म पत्नी श्री मती उर्मिला भी पतिव्रता धर्म निभाने में साथ खडी हैं।वहीं नीरज आहलूवालिया अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे थे। इसनवनिर्मित अस्पताल के भवन की प्रतीक्षा एक साल मे पूरी हुई ।शीघ्रता से निर्माण कार्य पूर्ण होने की आशा जाग्रत हो गई है।इस पुन्य कार्य करने से पत्रकार भी धन्यवाद देना चाहता है