उत्तराखण्ड
पुलिसकर्मियों में कैंसर के प्रति जागरूकता एवम अवेयरनेस एवं हेल्थ कैंप का आयोजन
पुलिसकर्मियों में कैंसर के प्रति जागरूकता हेतु नैनीताल पुलिस लाइन में उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल की डॉक्टर्स टीम द्वारा किया गया अवेयरनेस एवं हेल्थ कैंप का आयोजन
पुलिसकर्मियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों को घातक कैंसर बीमारी से जागरूक करने के उद्देश्य से आज रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता प्रेजेंटेशन एवं हेल्थ कैंप का संचालन किया गया। जन-जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर की मुख्य अतिथि, श्रीमती सरिता आर्या माननीय विधायक नैनीताल रही।
हेल्थ कैंप में उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी से आए डॉक्टर श्री रूपेश सक्सेना द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से घातक कैंसर बीमारी की फर्स्ट, सेकंड थर्ड एवं लास्ट स्टेज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही अवगत कराया गया कि यदि कैंसर से संबंधित कोई भी लक्षण आने पर भयभीत न होकर डॉक्टरी सलाह एवं उपचार से पूर्णत: स्वस्थ हो सकते हैं या फिर उपचाराधीन रहकर अपनी लाइफ स्टाइल में सुधार किया जा सकता है। उनके द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों में होने वाले कैंसर के अलग-अलग प्रकारो जैसे महिलाओं में ब्रेस्ट एवं यूट्रस कैंसर के साथ ही पुरुषों मे माउथ, लंग्स एवं ब्रेन कैंसर के बारे में भी जागरूक किया गया। डॉक्टर्स द्वारा कैंसर होने के प्रमुख कारणों में खराब खान-पान एवं खराब जीवनशैली को बताया गया। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उनके हॉस्पिटल्स में आम जनमानस के उपचार हेतु अटल आयुष्मान हेल्थ कार्ड एवं राज्य कर्मचारियों के लिए SGHS गोल्डन कार्ड भी मान्य है तथा जिसके माध्यम से इलाज पूर्णतः नि:शुल्क किया जाता है। हेल्थ कैंप की मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती सरिता आर्या, माननीय विधायक नैनीताल द्वारा अपने संबोधन में उजाला सिग्नस टीम के जन-जागरूकता हेल्थ कैंप की सराहना की गई तथा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में पुलिसकर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं बॉडी फिटनेस के लिए मौजूदा जिम में अच्छे उपकरणों को स्थापित किए जाने हेतु ढाई लाख रुपए अनुदान की घोषणा भी की गई।
जन-जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात उजाला सिग्नस हॉस्पिटल हल्द्वानी से आई डॉक्टर्स टीम द्वारा मौजूदा समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गणों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों का नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप किया गया साथ ही गंभीर बीमारियों के संबंध में पुलिसकर्मियों के प्रश्नों का भी निराकरण किया गया।
जन-जागरूकता हेल्थ कैंप कार्यक्रम में श्री संदीप नेगी, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, श्रीमती विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी यातायात नैनीताल, श्री भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, श्री उमानाथ मिश्र यातायात उपनिरीक्षक नैनीताल श्री रोहताश सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल कार्यक्रम की संचालिका महिला उपनिरीक्षक श्रीमती आशा बिष्ट अतिरिक्त उजाला सिग्नस हॉस्पिटल से आये डॉक्टर्स टीम में, डॉ0 रुपेश सक्सेना, डॉ0 क्रांति सिंह, सुरेंद्र सिंह सुनीता सैनी (नर्सिंग स्टाफ) एवं मानसी खुल्बे मीडिया एडवाइजर की समस्त टीम द्वारा मौजूद रही।