Connect with us

उत्तराखण्ड

प्राचीन रामलीला कमेटी के स्थान पर ट्रस्ट अवैध,मदन मोहन जोशी

,

अजय कुमार वर्मा

हलद्वानी आज रामलीला कमेटी को लेकर मदन मोहन जोशी द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस की गई जिसमे उन्होंने प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि अंदर खाने ट्रस्ट बनाया जा रहा है प्राप्त जानकारियों के अनुसार मा० उच्च न्यायालय की अवहेलना न करने के विषय में अगस्त 2016 से भंग प्राचीन श्री रामलीला कमेटी (पंजी०) रामलीला मैदान हल्द्वानी को सिटी मजिस्ट्रेट/ रिसीवर द्वारा संचालन किया जा रहा है जोकि जनभावनाओं के विपरित है। लगभग 7 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी अभी तक श्री रामलीला कमेटी हल्द्वानी के चुनाव कमेटी के संविधान के अनुसार नहीं कराये गये है। अवगत कराना है कि शहर के कुछ भू माफिया विगत कई दशकों से श्री रामलीला कमेटी (पंजी०) को खत्म कर अपना वर्चस्व इस धार्मिक संस्था में करने हेतु प्रयासरत है। लगभग 140 वर्षों से अधिक प्राचीन श्री रामलीला कमेटी सभी हिन्दू वर्गों द्वारा संचालित की जाती रही है। इस कमेटी में सनातन हिन्दू धर्म को मानने वाले सभी वर्गों को सम्मिलित करने का अधिकार कमेटी के संविधान के अनुसार दिया गया है। कमेटी के संविधान के अनुरूप शीघ्र अतिशीघ्र चुनाव कराने व अन्य विषयों को लेकर श्री रामलीला कमेटी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक श्री सन्तोष कबडवाल जी द्वारा एक याचिका मा० उच्च न्यायालय नैनीताल में दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई गयी है जिसमें 1. जिलाधिकारी नैनीताल 2. डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म सोसाइटी एण्ड चिट्स नैनीताल 3. सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी / रिसीवर श्री रामलीला कमेटी 4. मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी को पार्टी बनाया गया है जिसको लेकर याचिका मा० उच्च न्यायालय नैनीताल में विचाराधीन है, पर सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त हुयी कि कुछ षड़यन्त्रकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से शहर की सबसे प्राचीन श्री रामलीला कमेटी पर अवैध ट्रस्ट बनाकर अनधिकृत रूप से कब्जा कर रामलीला कमेटी की बहुमूल्य सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री रामलीला कमेटी हिन्दूओं के सभी वर्गों के आस्था का केन्द्र है और सबसे प्राचीन श्री रामलीला कमेटियों में से एक है जो कि एक संविधान से संचालित एक पंजीकृत कमेटी है जिसमें चुनाव को लेकर मामला पूर्व से ही उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। उसके बाद शहर में इस प्रकार की चर्चा प्रशासन की नियत पर सवालिया निशान पैदा करती है।
कि सभी सनातनी हिन्दूओं की प्राचीन विरासत की रक्षा हेतु एवं भा० उच्च न्यायालय में लम्बित प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुये जनता के सामने श्री रामलीला कमेटी की स्थिति स्पष्ट करें तथा अतिशीघ्र श्री रामलीला कमेटी के चुनाव कमेटी के संविधान के अनुरूप कराने का कष्ट करें ताकि शहर में शान्ति व्यवस्था बनी रहे
पंडित मदन मोहन जोशी श्री रामलीला कमेटी बचाओ संघर्ष समिति सहसंयोजक मदन मोहन जोशी ने चेतवानी देते हुए कहा कि सनातन धर्म को इन भूमाफियो से बचाना है चाहें राम जी के अपनी कुर्बानी क्यो न देनी पड़े ,कन्नू परगाई ने कहा कि सविधान के तहत कि कमेटी में अगर रिसीवर नियुक्त किया जाता है तो उसे छ महीने के समय अंतर्गत चुनाव करवा कर कमेटी को सौपना होता है लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है 2016 से लगातार रिसीवर नियुक्त है जोकि सरासर नियमो का उल्लघंन है कन्नू परगाई ने कहा कि रामलीला को लेकर पिछले वर्ष से अधिक वर्तमान में खर्च बताया जा रहा है अभी तक कोई हिसाब किताब नही है न ही कोई लेखा जोखा रखा है कही न कही मिलीभगत से धर्म के नाम से उगाई की जा रही है उसका कोई भी लेखा जोखा नही रखा जाता है जबकि इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी नैनीताल को आवश्यक कार्यवाही के लिए आज पत्र लिखा गया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page