उत्तराखण्ड
रीठा साहब के नदिया और रतिया नदी में खतरे के निशान पर,,
रिपोर्टर हयात राम रीठा साहिब
रीठा साहब के नदिया और रतिया नदी में खतरे के निशान पर चल रही है दोनों नदियां नदी का जलस्तर बढ़ने से काश्तकार हुए खौफनाक लगातार हो रही बारिश से जलस्तर बढ़ने लगा है जगह-जगह मोटर मार्ग भी अवरोध हो चुके हैं धुंआ घाट से रीठा साहिब तक जगह-जगह मालवा पत्थर गिर रहे हैं इसी प्रकार से रीठा साहिब से साल बडम मठियावास अधूरा सुखी ढंग तक जगह-जगह रोड बंद हो चुका है तथा मालवा पत्थर गिर रहे हैं आज एसडीएम पार्टी जिला अधिकारी चंपावत को फोन द्वारा अवगत कराया गया कि सीकरी में जेसीबी लगाकर मालवा पठार रोड को क्लियर किया जाए उन्होंने तत्काल ही जेसीबी लगाकर जगह-जगह गिरा हुआ मालवा पत्थर रोड को क्लियर किया गया है आज सुबह से ही मिश्रद्धार बारिश होने से कई श्रद्धालु यात्री रीठा साहिब में ही फंसे हुए हैं ,उन्होंने आश्वासन दिया कि आज नॉनस्टॉप जेसीबी काम करेंगे शासन प्रशासन से अपने-अपने मोबाइल स्विच ऑन रखने तथा अलर्ट मोड पर रहने का सख्त आदेश दिया गया है जिला अधिकारी चंपावत नवनीत पांडे द्वारा अवगत कराया गया कि किसी को भी कोई दिक्कत परेशानी होने पर तत्काल इन नंबरों पर कॉल करें अभी तक कोई भी क्षेत्र में जनहानि होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह जी ने भी तीर्थ यात्रियों को आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होगी शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर है क्षेत्र में लगातार हो रही व मिश्रद्धार बारिश से कई आने-जाने के रास्ते दूर स्ट हो चुके हैं तथा पेयजल लाइन भी बंद हो चुकी हैं क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी परेशान कर रही है बहुत सी जगह पर आवासीय भवनों तथा खेत कल्यानो में दरारें आ चुकी हैं