उत्तराखण्ड
आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- “हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित”,
भवाली। गांधी कॉलोनी वार्ड 2 से आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। आशुतोष ने कहा कि वह देवी भगवती व नानतिन महाराज का आशीर्वाद लेकर चुनावी समर में उतरने जा रहे है। बताते चले कि आशुतोष की बहन किरन चंदोला भी पूर्व में नगरपालिका की सभासद रह चुकी है कहा कि वह समाज सेवा के प्रति अपने समर्पण और अनुभव के साथ इस चुनावी मैदान में कदम रख रहे है। कहा कि वे अपने वार्ड व क्षेत्र की समस्याओं को अच्छी तरह जानते और समझते है और इन समस्याओं को हल करने तथा क्षेत्रवासियों की आवाज बनने के लिए इस पद पर दावेदारी पेश कर रहे है। चंदोला ने कहा कि उनका हर कार्य और हर पल समाज हित के लिए समर्पित रहेगा।