Connect with us

उत्तराखण्ड

जशने ईदेमिलादुलनबी, बाल्मीकि जयंती, शरदपूर्णिमा,व कार्तिक स्नान की मुबारकबाद देने के साथ साथ हल्द्वानी जशने ईदेमिलादुलनबी कमेटी शहर के तमाम उलमाए इकराम एव स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन का दिल से शुक्रिया अदा किया ,,,

समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी जी ने आज तमाम शहरवासियो को जशने ईदेमिलादुलनबी, बाल्मीकि जयंती, शरदपूर्णिमा,व कार्तिक स्नान की मुबारकबाद देने के साथ साथ हल्द्वानी जशने ईदेमिलादुलनबी कमेटी शहर के तमाम उलमाए इकराम एव स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस ख़राब मोसम के बावजूद भी इतनी बड़ी तादात में लोगों का जुलूस में शामिल होना और बहुत ही शान्ति एव ख़ूबसूरती के साथ इसका समापन होना वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है ।इसी के साथ ही श्री सिद्दीक़ी ने स्थानीये विधायक एव नगर निगम को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि जहाँ पूरे देश में स्मार्ट सिटी व सफ़ाई को लेकर बड़े-बड़े दावे किये जारहे हैं ।वहीं हल्द्वानी शहर की हालत दिन प्रति दिन बदतर होती जा रही है। जुलूस के प्रारम्भ से ही मुजाहिद चौक, नई बस्ती, इंद्रानगर, बड़ी-छोटी रोड, लाइन नम्बर. १२,१६ ,चोरगलिया रोड, लाइन नम्बर १, ईदगाह रोड, मंगल पड़ाव, किदवई नगर, लाइन नम्बर १७, पूरे जुलूस का मार्ग गड्डों एव कीचड़ से पटा पड़ा था । नालियाँ चौक होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़को पर बह रहा था। लेकिन यहाँ के विधायक,मेयर,एव पार्षदों को इस बात से कोई लेना देना नहीं है।उन्हें तो बस चुनाव के समय वोट चाहिये ।बस जनता जाये भाड़ में उनको कोई मतलब नहीं । श्री सिद्दीक़ी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र सड़को की मरम्मत एव उचित सफ़ाई व्यवस्था का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी सड़को पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी ।और इसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page