उत्तराखण्ड
दिव्यांग मतदाताओं का सक्षम ईसीआई ऐप में मार्किंग व मतदान केंद्र तक व्हील चेयर सुविधा प्रदान हेतु आवेदन किया गया,,
अजय उप्रेती ,,
जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन नैनीताल व समाज कल्याण विभाग नैनीताल के सहयोग से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नैनीताल स्थित बेस चिकित्सालय हल्द्वानी द्वारा कुष्ठ आश्रम राजपुरा हल्द्वानी में आज दिव्यांग मतदाताओं के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन करते हुए दिव्यांग मतदाताओं का सक्षम ईसीआई ऐप में मार्किंग व मतदान केंद्र तक व्हील चेयर सुविधा प्रदान हेतु आवेदन किया गया। उनके अभिभावकों को मतदान हेतु जागरूक किया गया और आश्रम में निवासरत सभी 18 दिव्यांग मतदाताओं का सक्षम ऐप में ऑनलाइन पंजीकरण करवाए गए, साथ ही कुछ दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र खोने की स्थिति में पुनः बनाने हेतु मार्गदर्शन किया, सभी दिव्यांगजनों के UDID कार्ड जानकारी व उससे होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया। DDRC हल्द्वानी से रेड क्रास सोसाइटी नैनीताल के अध्यक्ष श्री नवनीत राना, सेक्रेटरी श्री अशोक सिंह व श्री राजेश कुमार द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया।