उत्तराखण्ड
किसी राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधियों या किसी नागरिक को अपने क्षेत्र के मतदेय स्थलों के संसोधन/परिवर्तन अथवा परिवर्धन के सम्बन्ध में कोई आपत्ति, सुझाव या प्रस्ताव हो तो वे 22 सितम्बर 2021 के पूर्वाहन 11ः00 बजे तक अपना लिखित प्रत्यावेदन डाक अथवा ई-मेल आईडी श्रीमती रंजना राजगुरु जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर ,
RS. Gill
Reporter
रूद्रपुर ,/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने बताया है कि आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में जनपद के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत वर्तमान में सत्यापित मतदेय स्थलों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चि किये जाने के पश्चात मतदेय स्थलों का आलेख प्रकाशित किया गया है यदि किसी राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधियों या किसी नागरिक को अपने क्षेत्र के मतदेय स्थलों के संसोधन/परिवर्तन अथवा परिवर्धन के सम्बन्ध में कोई आपत्ति, सुझाव या प्रस्ताव हो तो वे 22 सितम्बर 2021 के पूर्वाहन 11ः00 बजे तक अपना लिखित प्रत्यावेदन डाक अथवा ई-मेल आईडी [email protected] के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि नियत तिथि कि पश्चात किसी भी आपत्ति/सुझाव-प्रस्ताव पर विचार नही किया जायेगा। उन्होने बताया है कि निर्वाचन विभाग की वेबसाईड एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून की वेबसाईड-ूूू www.ceo.uk.gov.in पर सर्व साधारण की जानकारी के लिये उपलब्ध है। विधानसभ निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा-62 जसपुर 142, विधानसभा-63 काशीपुर में 183 विधानसभा-64 बाजपुर में 168, विधानसभा-65 गदरपुर में 152, विधानसभा-66 रूद्रपुर में 190, विधानसभा-67 किच्छा में 145, विधानसभा-68 सितारगंज में 129, विधानसभा-69 नानकमत्ता में 140, विधानसभा-70 खटीमा में 131 मतदेय स्थल बनाये गये है। उन्होने बताया कि वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण जसपुर में 06, काशीपुर मंे 20, बाजपुर में 06, गदरपुर में 11, रूद्रपुर में 20, किच्छा में 14, सितारगंज में 07, नानकमत्ता में 02 व खटीमा में 01 नये मतदेय स्थल बनाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। उन्होने समस्त अध्यक्ष, महासचिव, महामंत्री, सचिव, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से अनुरोध किया है कि यदि मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में संशोधन/परिर्वतन अथवा परिवर्द्धन का कोई सुझाव/प्रस्ताव हो तो नियत तिथि तक प्रस्तुत कर सकते है।